बारूद के ढेर पर बंगाल, खेत में खेलते बच्चों को मिला बम, गेंद समझकर उठाया और धमाके का शिकार हुए 5 बच्चे
बारूद के ढेर पर बंगाल, खेत में खेलते बच्चों को मिला बम, गेंद समझकर उठाया और धमाके का शिकार हुए 5 बच्चे
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल इस समय बारूद के ढेर पर बैठा नज़र आ रहा है। राज्य में बम मिलना इतनी आम बात हो गई है कि, खेलते-खेलते बच्चों को मैदान में बम मिल जाते हैं, जिसे वो गेंद समझकर उठा लेते हैं और फिर उनकी जान खतरे में पड़ जाती है। ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं और अब तजा उदाहरण मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से सामने आया है, जहाँ एक बार फिर बम धमाका हुआ है. इस बम धमाके में 5 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इन बच्चों की उम्र 7 से 11 साल के बीच है.

रिपोर्ट के अनुसार, आज यानि सोमवार सुबह फरक्का के उत्तर में इमाम नगर के खेतों में बम रखे हुए थे. बच्चों ने गेंद समझकर उन्हें उठा लिया और खेलने लगे. इस दौरान उनमें धमाका हो गया और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र हैं. धमाका सुबह लगभग 11 बजे हुआ. बम धमाके में एरियन शेख (8), दाऊद शेख (10), असदुल शेख (7), सुभान शेख (11), इमरान शेख (9) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बुरी तरह जख्मी असदुल को जंगीपुर उप जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी बच्चे प्राथमिक विद्यालय के छात्र हैं, जो पास के आम के बगीचे में खेलने गये थे. उस दौरान उन लोगों ने बम को गेंद समझकर उससे खेलने लगे. इसी दौरान जोर का विस्फोट हुआ. उनकी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और जख्मी बच्चों को लेकर फ़ौरन बेनिया ग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां उन बच्चों का उपचार चल रहा है. गांववालों का कहना है कि ऐसा हादसा इसलिए हुआ क्योंकि यहाँ जगह-जगह बम पड़े रहते हैं. वे दहशत में जीने को मजबूर हैं.

बम किसने और क्यों गांव के बीच में रखे, उनका मकसद क्या था, इसकी पड़ताल की जा रही है, हालाँकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. मुर्शिदाबाद के फरक्का के इमामनगर में हुई घटना से सनसनी फ़ैल गई है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर के वक़्त कई बच्चे आम के बगीचे में खेल रहे थे. उस समय वह सुनसान स्थान की गेंद समझकर बम लेकर खेलने चला गया. तभी बम फटने और चोट लगने की घटना घटी.

IPS रवि सिन्‍हा होंगे R&AW के नए चीफ, 30 जून को ख़त्म हो रहा सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल

गांधी शांति पुरस्कार स्वीकार करेगी गीता प्रेस, लेकिन इनाम के 1 करोड़ नहीं, जानिए क्यों ?

कार के अंदर मृत मिले 3 बच्चे, खेलते समय अंदर से लॉक कर लिया था दरवाजा, दम घुटने से हुई मौत

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -