रूश्दी की किताब पर बैन, राजीव सरकार की सबसे बड़ी भूल: चिदंबरम
रूश्दी की किताब पर बैन, राजीव सरकार की सबसे बड़ी भूल: चिदंबरम
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि उन्हें इस बात को मानने में अब कोई ऐतराज नहीं है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा सलमान रूश्दी की किताब को बेन करना एक बहुत बड़ी गलती थी।

असहिष्णुता भारत के विकास में रोड़ा

कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह तेजी से देश में अहिष्णुता लगातार बढ़ रही है यह भारत के विकास के लिए रोड़ा साबित होगी। इससे हम एक सभ्य समाज की और अग्रसर नहीं हो पा रहे है उन्होंने कहा जो भारत को उन्नति और विकास के पथ पर आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते है उन्हें इसका पुरजौर विरोध करना चाहिए। चिदंबरम ने कहा आज भारत के पास तमाम मौजूदा स्रोत है जो उसे विभिन्न देशों में एक अलग स्थान देते है लेकिन जिस तरह से आज देश में इंटोलरेंस तेजी से बढ़ रही है उससे विविधता वाले देश की छवि लगातार गिर रही है।

आखिरकार क्यों लगी रूश्दी की किताब पर रोक?

रूश्दी की किताब ‘सटैनिक वर्सेस‘ पर साल 1988 के अक्टुबर माह में राजीव गांधी ने बैन लगा था। उस दौरान भारत सरकार की ओर से पहली बार किसी की अभिव्यक्ति पर रोक लगी थी। जिस कारण सरकार को भारी विरोध भी झेलना पड़ा। इस किताब के खिलाफ ईरान की एक मस्जिद प्रमुख अयातुल्ला ने बैन लगाया था। फतवे में मुसलमानों को आव्हान किया गया कि सलमान रूश्दी को जान से मार दिया जाये। इस फतवे के पीछे तर्क यह था कि किताब के हिस्से में ईशनिंदा हुई है। ईरान के अलावा और कई मुल्कों द्वारा भी किताब का भारी विरोध हुआ था।

भाजपा सरकार द्वारा हिंदुत्ववाद को बढ़ावा मिल रहा है

शनिवार को हुए अवाॅर्ड्स कार्यक्रम में विवादित राइटर अरूंधति राॅय महात्मा फुले इक्वैलिटी अवाॅर्ड्स से सम्मानित हुई। अवाॅर्ड फंक्शन में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर अरूंधति ने कहा कि मौजूदा सरकार हिंदूत्वाद और ब्राह्मणवाद को बढ़ावा दे रही है राॅय ने कहा कि देश में मौजूदा सेलीब्रीटीज का डर वाजिफ है। राय के बयान का बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी ने भारी विरोध किया है। इस दौरान एबीवीपी ने मार्च निकालकर जनता के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

राय द्वारा और क्या-क्या कहा गया अंरूधति ने कहा की बीजेपी देश के महान नेताओं को जिन्होंने अपने बलिदान से देश की जनता को नई सौगात दी उन्हें हिंदुत्ववाद से जौड़कर समाज को गुमराह कर रही है। इस कढ़ी में बीजेपी द्वारा बाबा साहेब को भी शामिल किया गया है जबकि बाबा साहब हिंदु धर्म छोड़ चुके थे। राॅय ने कहा बीजेपी शासनकाल में लगातार ब्राह्मणवाद तेजी से पनप रहा है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -