बालाघाट के चिन्नौर चावल को मिला जीआई टैग
बालाघाट के चिन्नौर चावल को मिला जीआई टैग
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के चिन्नौर के चावल को जीआई टैग मिल गया है। जी हाँ और इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के किसानों की ओर से अभिनंदन किया है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा है कि, 'प्रदेश के किसानों को न केवल उनका हक मिला है, बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।' इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश पूरी निष्ठा एवं सामथ्र्य के साथ प्रयासरत है। नि:संदेह बालाघाट के चिन्नौर चावल को जीआई टैग मिलने से इस ध्येय की प्राप्ति को गति मिलेगी।'

वहीं आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, 'इससे निश्चय ही किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के साथ मध्यप्रदेश की समृद्धि का पथ प्रशस्त होगा। यह जीआई टैग प्रगति यात्रा में शामिल मध्यप्रदेश के किसानों को वैश्विक बाजार प्रदान कर उनके जीवन में एक नया प्रकाश लाएगा।'

आप सभी को बता दें कि बीते गुरूवार को मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात की थी और इस मुलाक़ात के दौरान कई पहलुओं पर बातचीत हुई थी। वहीं बातचीत के बाद CM शिवराज ने एक ट्वीट किया और लिखा- 'हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, जिस स्नेह और आत्मीयता के साथ जनहित संबंधी विषयों का समाधान करते हैं, वह प्रेरणादायी है। प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं कि उन्होंने मध्यप्रदेश के मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर मार्गदर्शन दिया।'

फ्रैक्चर होने के बाद भी अमिताभ बच्चन ने शूट किया 'KBC' का स्पेशल एपिसोड

पेंशन-ऑटो डेबिट से लेकर डीमैट अकाउंट तक..., आज से बदल गए कई बड़े नियम

68 साल बाद फिर टाटा की हुई एयर इंडिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -