अगर सरकार राम मंदिर पर अध्यादेश लाई तो, ये होगा मुस्लिमों का अगला कदम-  बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी
अगर सरकार राम मंदिर पर अध्यादेश लाई तो, ये होगा मुस्लिमों का अगला कदम- बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अगर राम मंदिर पर अध्यादेश लेकर आती है, तो बाबरी एक्शन कमेटी इसके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. मंगलवार को लखनऊ में हुई कमेटी की बैठक यह फैसला लिया गया है.  इस बैठक में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के अलावा जफरयाब जिलानी, मुश्ताक सिद्दीकी, यासीन अली उस्मानी, इलियास आजमी और आदिम अहमद भी उपस्थित थे.

क्रिसमस पर गोवा में आई पर्यटकों की संख्या में कमी, ये है वजह

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में 4 जनवरी से अयोध्या मामले की सुनवाई शुरू होना है. ऐसे में बाबरी एक्शन कमेटी की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा सकता है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में शीर्ष अदालत में होने वाली सुनवाई को लेकर बाबरी एक्शन कमेटी की आगे की रणनीति पर भी  मंथन हुआ है. हालांकि इस बैठक के बाद मुस्लिम पक्षकारों ने देश के सभी मुसलमानों से शांति बनाए रखने का आग्रह भी किया है. 

चीनी मिलों को कम ब्याज पर 7,400 करोड़ का कर्ज देगी सरकार

बैठक के बारे में बात करते हुए समिति के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा कि ये एक आम बैठक थी. मार्च के बाद से एक्शन कमेटी की  कोई बैठक नहीं हुई थी, इसलिए ये बैठक बुलाई गई थी, इसमें ये चर्चा हुई है कि राम मंदिर पर अध्यादेश लाने के लिए लगातार जो मांग उठ रही है,  ऐसे में कमिटी ने निर्णय लिया है कि अगर कोई ऐसा अध्यादेश लाया जाता है, तो हम उसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. आपको बता दें कि तमाम हिन्दू संगठनों की मांग के बाद भी अब तक सरकार ने अध्यादेश के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, न ही इस सम्बन्ध में कोई बयान दिया है.

खबरें और भी:-

असम पुलिस की बड़ी कामयाबी, आधा किलो आरडीएक्स के साथ दो आतंकियों को दबोचा

इस्लाम ही एक मात्र सनातन धर्म, अगर मोदी मुस्लिम बन जाएं तो देश में शांति आ जाएगी- नेशनल कांफ्रेंस

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने दी गीतों के बादशाह को श्रद्धांजलि

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -