गूगल मैप में अयोध्या के विवादित स्थल पर लिखा है 'मंदिर यहीं बनेगा'
गूगल मैप में अयोध्या के विवादित स्थल पर लिखा है 'मंदिर यहीं बनेगा'
Share:

नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर का मामला फ़िलहाल भले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो, लेकिन मंदिर समर्थक अपने अपने तरीके से इस मुद्दे को उछालने देने में लगे हैं. ऐसे में कुछ शरारती तत्व तो हद ही कर रहे हैं. किसी ने गूगल मैप पर अयोध्या के विवादित स्थल पर मार्क कर लिख दिया 'मंदिर यहीं बनेगा'. दरअसल, गूगल मैप पर यूजर्स को ये सुविधा उपलब्ध है कि वह अपनी मनमुताबिक जगह को मार्क कर उसके बारे में टिप्पणी कर सकते हैं. ऐसे में किसी ने राम जन्मभूमि के निकट वाले स्थल को चिन्हित करते हुए लिख दिया 'मंदिर यहीं बनेगा'

शादी के सीजन के बाद भी सोने के दामों में आई भारी गिरावट, दो महीने के निचले स्तर पर पहुंची कीमतें

इसके बाद जब लोग गूगल मैप में राम जन्मभूमि को सर्च करते, तो उन्हें लिखा मिलता कि मंदिर यहीं बनेगा. लिखने वाले ने इसे रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद के विवादित स्थल के पास वाली जगह पर लिखा है. हालांकि जैसे ही ये बात प्रकाश में आई, गूगल ने इस पर ध्यान देते हुए इसे हटा दिया. गूगल ने कहा है कि उसने इसे हटा कर फिक्स कर दिया है.

चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अजहरुद्दीन को बनाया तेलंगाना का कार्यकारी अध्यक्ष

आपको बता दें कि देश में कई संगठन लंबे समय से राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं. इस समय देश में फिर से मंदिर की मांग ने उछाल मारी है. हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन फिर भी सरकार पर दबाव बनाकर, मंदिर मामले में जल्द से जल्द अध्यादेश लाकर निर्माण करने की मांग उठाई जा रही है. हालांकि खुद सरकार कह चुकी है कि वह कोर्ट के निर्णय का इंतजार करेगी.

ख़बरें और भी:-

प्रियंका की शादी में आने वाले मेहमानों को दिया जा रहा है इतना कीमती तोहफा

'नेशनल जीजू' बने प्रियंका के होने वाले पति, इन्होने की घोषणा

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुफ्त में मिलेगी यह सेवा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -