सिखों के 7वें गुरु हर राय जी की पुण्यतिथि आज, जानिए उनके जीवन से जुड़ी 7 अहम बातें
सिखों के 7वें गुरु हर राय जी की पुण्यतिथि आज, जानिए उनके जीवन से जुड़ी 7 अहम बातें
Share:

सिखों के 6वें गुरू हरगोविन्द साहिब जी ने देह त्यागने से पहले, अपने पोते हरराय जी को 14 साल की छोटी सी आयु में 'सप्तम्‌ नानक' के रूप में घोषित किया था। इस तरह गुरु हर राय सिखों के सातवें गुरु बन गए थे, वह आध्यात्मिक व राष्ट्रवादी महापुरुष होने के साथ एक योद्धा भी थे। गुरु हर राय जी ने सदैव लोगों को एक नैतिकवादी जीवन जीने की सलाह दी। गुरु हर राय जी सदैव ईमानदारी से नेक कमाई कर, उसका कुछ अंश जरूरतमंदों को दान करने और बुराई का त्याग कर अच्छे कर्मों को ग्रहण करने की शिक्षा देते थे। आज इस महान संत की पुण्यतिथि आइए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें जानते हैं। 


1 - सिख धर्म के सातवें गुरु हर राय जी का जन्म बाबा गुरदित्ता व माता निहाल कौर के घर 20 माघ संवत 1686 (26 फरवरी 1630) को कीरतपुर में हुआ था।

2- गुरु हर राय जी ने चैत्र 7 संवत 1701 (8 मार्च 1644) को धर्म-गुरु की उपाधि प्राप्त की। 

3- उन्होंने जनता की भलाई के लिए एक आयुर्वेदिक चिकित्सालय भी बनवाया था।  लोगों को आयुर्वेद के करीब रखने का यह एक शानदार तरीका साबित हुआ था।  

4- गुरु हर राय जी का विवाह किशन कौर जी के साथ हुआ था। गुरु हर राय जी के दो पुत्र थे। राम राय और हरकिशन सिंह जी (गुरु) थे।

5- गुरु हर राय जी ने सन् 1661 ई. में कीरतपुर साहिब में कार्तिक वदी नवमी को देह त्याग किया था।

सीएम स्टालिन ने नीट के विरोध को लेकर 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

क्रूरता पर उतरा तालिबान, 13 मुस्लिमों को उतारा मौत के घाट, मृतकों में 17 वर्षीय लड़की भी शामिल

लेबनान अंतरराष्ट्रीय समर्थन के लिए IMF के साथ विचार विमर्श है जारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -