तीन तलाक के विवाद में कूदे सांसद अनवर
तीन तलाक के विवाद में कूदे सांसद अनवर
Share:

नई दिल्ली : तीन तलाक के मामले में चल रहे विवाद में अब एनसीपी सांसद तारिक अनवर भी कूद गये है। उन्होंने कहा है कि लोगों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार करना चाहिये। तारीक ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला दे, उसका सभी पक्षांे को सम्मान करना होगा।

गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार तीन तलाक को खत्म करना चाहती है और इसे लेकर सरकार ने हाल ही के दौरान सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। सरकार के हलफनामा दाखिल करने के बाद ही देश में तीन तलाक के मामले में बहस शुरू हो गई है।

पहले मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी वहीं इसके बाद केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम घसीटने वालों को आड़े हाथों लिया था। एनसीपी सांसद तारिक अनवर ने कहा है कि वैसे तो कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक की परंपरा को समाप्त किया जा चुका है, बावजूद इसके यदि भारत में इस बात को लेकर विवाद हो रहा है तो फिर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार करने की जरूरत है।

तीन तलाक को लेकर सरकार से नाराजगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -