पांच सितारा होटल में अंकित तिवारी को नहीं मिला खाना, लगाए गंभीर आरोप
पांच सितारा होटल में अंकित तिवारी को नहीं मिला खाना, लगाए गंभीर आरोप
Share:

बॉलीवुड संगीतकार अंकित तिवारी ने बीते गुरुवार को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल पर आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे किये हैं। जी दरअसल उन्होंने कहा कि, '4 घंटे तक पानी और खाना नहीं दिया और परिवार के साथ बंधक की तरह महसूस कराया।' वहीँ दूसरी तरफ होटल ने ही उल्टा उनपर कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। जी दरअसल संगीतकार ने सुबह करीब 6 बजे सोशल मीडिया पर दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा को लेकर एक वीडियो डाला, जिसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ खड़े हुए हैं और अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्हें सुना जा सकता है।

आप सभी को बता दें कि यह घटना 20 अप्रैल मध्यरात्रि की बताई जा रही है। इसी के साथ इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, ''होटल रॉयल प्लाजा में परिवार के साथ बंधक की तरह लग रहा है, दयनीय अनुभव। 5 सितारा होटल में न पानी है, खाने का ऑर्डर किए 4 घंटे हो चुके हैं। बाहर से खाना लाने की अनुमति नहीं है इसलिए कोई दूसरा विकल्प नहीं, कुछ बोलो तो स्टाफ बाउंसर की धमकी दे रहा है। साथ ही वीडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि, रात के डेढ़ बजे हुए हैं और सब लोग एक ही समस्या को लेकर खड़े हुए हैं कि यहां बाहर से खाना लाने की इजाजत नहीं है और शाम को आठ बजे के बाद किसी को खाना नहीं मिल रहा है। पानी की बॉटल रूम तक नहीं भेज रहे हैं। वहीं स्टाफ भी बत्तमीजी कर रहा है, सभी लोग परेशान है।''

आप देख सकते हैं संगीतकार अंकित ने भी वीडियो में अपनी समस्या का जिक्र किया और कहा कि, 'मेरी पत्नी और मेरी बच्ची भूखी सो रही है। और यहां नीचे रिसेप्शन पर ड्यूटी ऑफीसर ही नहीं है। हर कोई होटल का कर्मी एक दूसरे को कॉल ट्रांसफर कर रहें हैं और कोई फोन नहीं उठा रहा है।' वहीँ इस वीडियो में अन्य लोग भी अपनी-अपनी परेशानी का जिक्र कर रहे हैं। दूसरी तरफ संगीतकार के तमाम आरोपों पर होटल रॉयल प्लाजा के एक वरिष्ठ कर्मी ने बताया कि अंकित ने कुछ देर बाद हमारे स्टाफ को धमकाया दिया और अपने रुतबे की धौंस भी जमाई, बोले हम राजनीतिक संबंध रखते हैं। इसके बाद हमारे कर्मी ने कनॉट प्लेस पुलिस को सूचना देदी। वहीं हमने उन्हें सब कुछ बताया, होटल की सीसीटीवी में अब कुछ कैद है। हमारे कर्मी के साथ हाथापाई भी की है। हालंकि देर रात हमारे बीच समझौता भी हो गया था।

हालाँकि होटल द्वारा लगाए गए सभी आरोपों पर संगीतकार अंकित तिवारी ने खंडन किया है। अंकित तिवारी का कहना है, 'हमने 20 अप्रैल को करीब 9 बजे पहुंचे तो वहां पहले से एक गेस्ट पानी को लेकर झगड़ा कर रहा था। फिर हमने भी रूम से पानी आर्डर किया लेकिन ढाई घंटे तक पानी नहीं आया। हम नीचे गए तो वहां पहले से ही कुछ लोग अपनी शिकायतों को लेकर खड़े हुए थे। हमने पूछा कि आप कोई जवाब नहीं दे रहे हैं तभी स्टाफ ने बदतमीजी से बात की। फिर बात आगे बढ़ने लगी और वह सभी सुरक्षाकर्मियों को बुलाने लगे, बाहर से खाना मंगा नहीं सकते थे, बच्चे भूखे सो रहे थे। ऐसा लगने लगा कि हमें किडनैप कर लिया हो। जब हम लोगों के साथ ऐसा होने लगा तो हमने पैसा वापस मांगने लगे, तभी सभी धीरे धीरे गायब होने लगे। हमें आखिर में पांच बजे खाना दिया है।'

उनका कहना है कि हमने किसी के साथ हाथापाई नहीं की, हमने मास्क उतारा था और न ही हमने शराब का सेवन किया हुआ था। बल्कि स्टाफ ही हमें धमका रहा था। हमने पुलिस को सूचना दी थी, जो पुलिस कर्मी आये उनसे होटल कर्मी ही बात कर रहे थे। उसके बाद हमारे ऊपर दबाब बनाकर एक फॉर्म ओर साइन कराया गया कि, हमारे बीच जो भी मसला रहा वह हल हो गया है। यदि हमने शराब पी हुई तो यह लोग हमसे समझौता करने पर दबाब क्यों बना रहे थे ?

Review: दमदार अभिनय और रोमांच के साथ रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी

अपनी शादी में आलिया ने पहनी थी पुरानी और इतनी सस्ती सैंडल

इस खास वजह से प्रियंका ने अपनी बेटी का नाम रखा मालती मैरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -