विश्व हिंदी सम्मेलन में नहीं आएंगे अमिताभ बच्चन

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजनाधी भोपाल में आयोजित किए गए विश्व हिंदी सम्मेलन का जानदार शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।इस दौरान हिंदी के नए अनुप्रयोगों और हिंदी की लोचशीलता पर चर्चा की गई। हिंदी को आज के अनुसार उपयोगी व लोकप्रिय बनाने के लिए प्रसून जोशी ने अच्छे उपाय बताए। सम्मेलन में महानायक अमिताभ बच्चन शामिल होने वाले थे लेकिन अब यह जानकारी सामने आ रही है कि वे समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश को अमिताभ का ससुराल भी कहा जाता है। ऐसे में मप्र से उनका गहरा नाता रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार यह कहा गया कि फिल्म अभिनेता बच्चन के दांतों की सर्जरी की गई है जिसके कारण उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। वे इस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस सम्मेलन में जरूर भागीदारी करेंगे। वे समापन अवसर पर इस समारोह में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में विभिन्न 38 देशों के 2 हजार से अधिक प्रतिनिधि भागीदारी कर रहे हैं वहीं भारत इसका आयोजक है। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -