सौरव गांगुली के साथ राजनीतिक संबंधों को लेकर अमित शाह ने कही यह बात
सौरव गांगुली के साथ राजनीतिक संबंधों को लेकर अमित शाह ने कही यह बात
Share:

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चीफ अमित शाह ने बीसीसीआई के आगामी अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ राजनीतिक संबंधों पर बड़ा बयान दिया है। शाह ने इस मुद्दे पर एक टीवी चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में साफ कहा कि भी तक सौरव गांगुली के साथ राजनीति पर किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक बंगाल में किसके नेतृत्‍व में चुना लड़ा जाए इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। मगर उन्‍होंने दावा किया कि बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दो तिहाई सीटें मिलने जा रही हैं। 

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं जिनमें सौरव गांगुली की अमित शाह से मीटिंग को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे. मित शाह ने सौरव गांगुली से मुलाकात से जुड़े प्रश्न पर कहा कि उनके साथ राजनीति की कोई चर्चा नहीं हुई है. अभी तो ऐसी कोई बात नहीं हुई है. हालांकि उन्‍होंने भविष्‍य में क्‍या होगा इस बारे में पत्‍ते नहीं खोले. क्‍या भविष्‍य में सौरव गांगुली के साथ कोई बात हो सकती है, इस पर सवाल पर शाह ने कहा, 'आगे कुछ भी हो सकता है. आगे बात होगी या नहीं इस पर कुछ नहीं कह सकता।

अभी कोई चर्चा नहीं हुई.' गृह मंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि बंगाल में बीजेपी का चेहरा कौन होगा यह अभी तय नहीं है. इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. लेकिन जनता ने यह तय कर लिया है कि ममता बनर्जी सरकार को हटाना है. बता दें कि बीजेपी बंगाल में सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने काफी कोशिश की थी लेकिन ममता बनर्जी विजेता बनकर उभरीं थीं।

राहुल गांधी का पियूष गोयल पर वार, कहा- वे कट्टरपंथी घृणा में अंधे हैं

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर का बड़ा बयान, कहा- वैश्विक सुस्ती के बाद भी भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

पाकिस्तान ने किया स्वीकार, कहा- भारतीय सेना ने किया हमला, हमारा एक सैनिक मरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -