राजीव गाँधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी से नाराज़ हुआ अमेठीवासी, EC को खून से लिखा पत्र
राजीव गाँधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी से नाराज़ हुआ अमेठीवासी, EC को खून से लिखा पत्र
Share:

अमेठी : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी पर दिए गए बयान को लेकर अमेठी की जनता खफा है. यहां लोग इससे इतने अधिक नाराज हैं कि यहां कि एक युवक ने पीएम मोदी को लेकर निर्वाचन आयोग को खून से पत्र लिख दिया, साथ ही नसीहत दे दी पीएम मोदी वोट के लिए ऐसी बातें न करें, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. पत्र लिखने वाले का नाम मनोज कश्यप बताया जा रहा है और वह अमेठी के शाहगढ़ का निवासी है.

पत्र में मनोज कश्यप ने लिखा है कि देश के पीएम द्वारा भारत रत्‍न और अमेठी के सांसद रह चुके स्व. राजीव गांधी का तिरस्कार पीड़ादायी व कष्टदायी है. हम सबकी नजरों में राजीव गांधी का तिरस्कार करने वालों के लिए वही भाव है जो उनकी बेरहमी से हत्या करने वालों के लिए है.उन्होंने हमें 18 वर्ष की आयु मे वोट डालने का अधिकार दिया. देश को मजबूत करने के लिए पंचायती राज का इंतज़ाम किया. कम्प्यूटर क्रांति आदि की वजह से विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने का कार्य किया. उनके बारे मे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी सरीखे सभी नेताओं ने आदरपूर्वक लेख लिखे थे. किन्तु पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका अपमान करके करोड़ों लोगों को आहत किया है.

हम अमेठीवासी सभी लोग आक्रोशित हैं. क्योंकि उनका रक्त आतंकवादियों ने बहाया था उसका दर्द तब से आज तक अमेठी के सभी लोगों में है. ये पत्र मैं खून से इसीलिए लिख रहा हूं क्‍योंकि अमेठी की पावन धरा में राजीव गांधी की भावनाएं समाई हुई हैं. चुनाव से पहले मन किया था किन्तु पत्र इसलिए नहीं लिखा कि मेरी पीड़ा का मतलब सियासत न निकाला जाए. पीएम मोदी को निर्देशित किया जाए कि वोट के लिए वह ऐसी बातें न कहें, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. 

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने की भारत और अमेरिका के बीच सरकारी स्तर पर करार की वकालत

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ खुला रुपया

अक्षय तृतीया पर पुरे दिन दिखाई दी सोने-चांदी की खरीददारी में तेजी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -