सच बोलने की प्रेरणा भारत से लीजिये-अमेरिकी सीनेटर
सच बोलने की प्रेरणा भारत से लीजिये-अमेरिकी सीनेटर
Share:

भारत वंशी देश और दुनिया में अपना झंडा गए रहे है और साथ में देश की सच्चाई की तासीर को भी नही भूल रहे है. इसका एक और सुबूत पेश किया है भारतीय मूल की प्रथम अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने, जिन्होंने अमेरिका के भारतवंशी नेताओं को सच बोलने ताकत का जिक्र करते हुए सच पर कायम रहने का निवेदन किया है.  उन्होंने धर्मांधता , नफरत और देश में प्रवासियों के खिलाफ बढ़ती भावना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में शामिल होने की भारतवंशी नेताओं से गुजारिश करते हुए सच पर कायम रहे का निवेदन किया है.

कमला जब अपनी बात कह रही थी उस वक्त भारतीय मूल के 200 से अधिक उम्मीदवारों, निर्वाचित अधिकारियों, सामुदायिक नेताओं और अन्य लोगो ने उन्हें सुना जिसमे उन्होंने कहा भारतवंशी लोगो को अपने मूल देश भारत से प्रेरणा लेने की जरुरत है. उन्होंने कहा, 'सच बोलिये. इस देश की स्थापना प्रवासियों ने की है. उनकी मां का जन्म भारत में हुआ और उनके नाना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे.'

कमला ने कहा, ‘मैं उस वक्त के उन कुछ नारों को याद करने की कोशिश कर रही हूं, जब भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने भाग लिया था क्योंकि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि आज की दुनिया में उनमें से कुछ का उपयोग किया जा रहा है.’उन्होंने कहा, ‘यह वह क्षण है जब अमेरिकी लोगों को आईने में देखने और इस सवाल का जवाब देने की जरूरत है कि हम कौन हैं?’

 

इमरान खान पर लगा 5 अरब रूपए का मानहानि का दावा

अमरीका के प्रसिद्ध शेफ एंथनी बोर्डेन का शव होटल के कमरे में मिला

केरल के सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले का ये हुआ अंजाम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -