विवाद बढ़ने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर से एंबुलेंस हटाई
विवाद बढ़ने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर से एंबुलेंस हटाई
Share:

लखनऊ : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के निवास पर खड़ी एंबुलेंस को विरोध के बाद हटा लिया गया। इस एंबुलेंस में आधुनिक उपकरणों की सुविधाऐं प्रदान की गई थीं। दरअसल यह एंबुलेंस 108 सेवा के अंतर्गत आती है। इस एंबुलेंस में एक वेंटिलेटर, ईको-र्डियोग्राफ मशीन, डिफाइब्रिलेटर और अर्द्धचिकित्साकर्मियों से लैस एंबुलेंस भी शामिल है।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक घर 10 सर्कुलर रोड़ के बाहर खड़ी रहती थी। तेज प्रताप अपने माता - पिता के ही साथ निवास करते हैं। इस एंबुलेंस सेवा को स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के निवास पर ही पार्क की गई थी। जिसके माध्यम से जरूरत पड़ने पर आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान करने की बात कही गई थी और इसी कारण इस एंबुलेंस को यहां रखा भी गया था।

मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह सेवा मुझसे मिलने आने वालों के लिए यहां लगाई गई थी। दरअसल कई बार लोग अधिक धूप होने के चलते स्वास्थ संबंधी परेशानियों का अनुभव करते हैं ऐसे में एंबुलेंस यहां पर लोगों को सेवा देती है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -