गुजरात के सभी थाने होंगे स्मार्ट, रिसेप्सनिस्ट से लेकर....?

अहमदाबाद : गुजरात सरकार प्रदेश को हाइटेक बनाने की दिशा में एक और नया कदम उठा रही है। पुलिस स्टेशन नाम की जगह जेहन में आते ही फाइलों से लदा हुआ सेल्फ, लकड़ी के कुर्सी-टेबल और गंदी सी जगह दिखाई देता है। लेतिन अब ऐसा नजारा नहीं दिखेगा। गृह विभाग की सूचना के अनुसार, राज्य के हर जिले में अब हाइटेक पुलिस स्टेशन बनाया जाता है। इसके लिए डिजाइन भी तैयार किए जा चुके है।

पहले चरण में गुजरात के 34 जिले और चार महानगरों को मिलाकर कुल 38 थानों को हाइटेक बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत अहमदाबाद से हो चुकी है। गायकवाड हवेली स्थित पुलिस स्टेश हाइटेक होने के करीब पहुंच चुका है। सूरत में भी हाल ही में राज्य के गृहमंत्री रजनीकांत पटेल के हाथों भूमि-पूजन हो गया है। यह स्मार्ट पुलिस स्टेशन अगले साल तक तैयार हो जाएगा।

जल्द ही वडोदरा व राजकोट में भी हाईटेक पुलिस स्टेशन के निर्माण की कवायद शुरू होगी। नई तकनीक से लैस इन थानों में पब्लिक के लिए एसी वेटिंग रुम, फिल्टर वॉटर, रिसेप्शनिस्ट, पुरुष-महिला के लिए अलग-अलग रेस्ट रुम, सोलर लाइटिंग की व्यवस्था, सीसीटीवी जैसी कई सुविधाएं होगी। इसके अलावा सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -