इन बॉलीवुड कलाकारों ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन
इन बॉलीवुड कलाकारों ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन
Share:

बॉलीवुड हो या और कोई फिल्म इंडस्ट्रीस आज हर कोई बड़े से बड़ा कलाकार बन चुका है. वहीँ बीते दिनों दुनियाभर में कोरोना वायरस के कोई न कोई नया मामला सामने आ रहा है. जिसके चलते देशभर में और भी कई इलाकों में .ockdown जारी किया जा चुका है. और आम इंसान ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर भी इस चीज का पालन कर रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण, कंगना रनोट, भूमि पेडनेकर जैसे फ़िल्मी कलाकारों जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे कोरोना वायरस महामारी के दौरान आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले राष्ट्र रक्षकों के लिए घंटियां बजाईं. बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने रविवार को जनता कर्फ्यू में भाग लिया. सभी ने शाम 5 बजे अपने बालकनियों से  कोरोना वायरस महामारी से चौबीसों घंटेलड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#JANTACURFEW we will have to do this for longer. Everyone who is my age please keep your parents safe. I applaud the heroes fighting this virus

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

जानकारी के लिए हम बता दें कि इसमें दीपिका पादुकोण, कंगना रनोट, भूमि पेडनेकर और कई अन्य अभिनेता और फिल्म निर्माता शामिल हैं. उन्होंने अपने घरों और पड़ोस से वीडियो भी शेयर किए हैं. दीपिका ने इंस्टाग्राम से लाइव किया और एआर रहमान के वंदे मातरम को एक स्पीकर पर अपने घर से बजाते हुए हुए देखी जा सकती है. उनके बगल में पति और अभिनेता रणवीर सिंह एक ढोल बजा रहे थे. न्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'हमारे नायकों को धन्यवाद.'- और आगे लिखा है- Here we are expressing our gratitude for a.. the peop.e who are staying outside of their houses so we can stay inside our houses, May Maa Sherawa.i protect you.

Rango.i Chande.: भूमि पेडनेकर ने भी अपने परिवार का एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने अपनी बालकनी से आपातकालीन कर्मचारियों की सराहना की और यहां तक कि फिल्म निर्माता एकता कपूर ने एक बड़ी घंटी भी बजाई. 
वहीँ उन्होंने लिखा - With my neighbours,taking a moment to appreciate those who do not have this .uxury of staying at home & working tire.ess.y to keep us safe.Thank you to a.. the essentia. service providers for your se.f.ess work #JanataCurfew #BreakCorona @iHrithik #SajidNadiadwa.a pic.twitter.com/sE7RaiFoqv.

Akshay Kumar: तालियां बजने से पहले हेमा मालिनी ने खुद शंख बजाने का फैसला किया. उन्होंने खुद का अभ्यास करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने लिखा है, 'एक हल्के नोट पर लेकिन पूरी तरह से जनता कर्फ्यू के साथ-साथ सभी चिकित्सा कर्मियों और उन सभी लोगों को धन्यवाद देने के लिए प्रतिबद्ध हूं जो हमारे देश को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. पीएम के अनुरोध पर मैं जनता कर्फ्यू के दिन शंख बजा रही हूं.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Thank you to our Heroes ???????? ???????? ???????? @deepikapadukone

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

कनिका कपूर मामले में इस एक्ट्रेस ने की यूपी सरकार से की मांग

मोदी की मुहिम को अमिताभ-अनुपम ने बढ़ाया आगे, वीडियो शेयर कर दी सलाह

घर में रहकर यह कर रहे है सैफ और तैमूर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -