अक्षय कुमार अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं. वह अधिक से अधिक समय अपने परिवार को देते हैं और अपने परिवार के लोगों के फोटोज और वीडियोस भी कभी-कभी शेयर करते हैं. अब इसी क्रम में हाल ही में अक्षय ने अपनी सासू मां (डिंपल कपाड़िया) की तस्वीर शेयर की है. जी हाँ, उन्होंने अपनी सासू मां (डिंपल कपाड़िया) को बधाई दी है और उन पर गर्व जताया है. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह...
Here’s my proud son-in-law moment! pens a heartfelt note to on the eve of their release.Had I been in her place,I wouldn’t have been able to move in awe but having watched her working her magic in ,I couldn’t be more happy and proud of Ma
— Akshay Kumar (@akshaykumar)
जी दरअसल क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म 'टेनेट' बीते शुक्रवार को भारत में रिलीज कर दी गई है. वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई है, तो उन्हें निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की ओर से बेहद स्पेशल पत्र मिला. इसी बात पर खुशी व्यक्त करते हुए डिम्पल के दामाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया है. आप देख सकते हैं अक्षय ने अपने पोस्ट में कहा है कि उन्हें अपनी सासू मां (डिंपल कपाड़िया) पर बेहद गर्व है जी दरअसल अक्षय ने निर्देशक का लैटर ट्वीट करते हुए लिखा, "क्रिस्टोफर नोलान ने अपनी फिल्म की रिलीज के मौके पर डिंपल कपाड़िया को ये खास पत्र लिखा है. फिल्म 'टेनेट' में उनके जादू को देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. मैं आप से और भला और कितना खुश होऊं मां."
वैसे क्रिस्टोफर नोलान के पत्र के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने पत्र में डिंपल के काम की जमकर तारीफ की है और इसी के साथ उनका धन्यवाद भी किया है. पत्र में उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से उन्होंने प्रिया के किरदार को जीवित किया है वो देखना बेहद लाजवाब था.' वैसे बीते दिनों ही क्रिस्टोफर नोलान ने एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया था और उसके जरिए उन्होंने अपने भारतीय फैंस को संबोधित किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि, 'मुंबई में डिंपल कपाड़िया के साथ शूट करना काफी मजेदार था और यहां उनका काफी बढ़िया समय बीता है.'