अजय देवगन ने बताया अपनी अगली फिल्म के बारे में, बोले- 'अपने इतिहास के गुमनाम वीर...'
अजय देवगन ने बताया अपनी अगली फिल्म के बारे में, बोले- 'अपने इतिहास के गुमनाम वीर...'
Share:

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की जल्द ही हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वह मराठी योद्धा तानाजी मालसुरे के भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि यह इकलौती ऐसी फिल्म नहीं होगी जिसमें अजय ऐतिहासिक किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह एक अन्य फिल्म भी किसी ऐतिहासिक किरदार पर बनाने जा रहे हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया कि वह 'तानाजी' के मेकर्स के साथ अन्य ऐसे योद्धाओं पर फिल्म बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं जिनका इतिहास में कहीं जिक्र नहीं किया गया है। उन्होने कहा, 'हम अपने इतिहास के गुमनाम वीर योद्धाओं पर फ्रैंचाइज तैयार करेंगे। डायरेक्टर ओम राउत मेरे पास तानाजी मालसुरे की स्टोरी लेकर आए थे। इस फ्रैंचाइज को तैयार करने के लिए यह एक बेहतरीन कहानी है। ये कहानियां इन गुमनाम वीर योद्धाओं के राज्यों के बारे में होंगी। और ये राज्य केवल भारत के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के होंगे।'

अजय ने इस बारे में बात करते हुए कहा हैं कुछ किरदारों के भी नाम लिए जिनपर उन्होंने भविष्य में फिल्म बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं लेकिन सबसे पहले हम अगली फिल्म राजा सुहेलदेव के ऊपर बनाएंगे। सुहेलदेव ने 11वीं सदी में मोहम्मद गजनी की सेना को बहराइच (उत्तर प्रदेश) में हराया था। गजनी ने सोमनाथ मंदिर को लूटकर उसे तोड़ दिया था। उसकी सेना को हराने के बाद सुहेलदेव ने मंदिर का दोबारा निर्माण कराया था। यह फिल्म अमीश त्रिपाठी की किताब पर आधारित होगी। हम लोग इस फिल्म के अडैप्टेशन पर बातचीत कर चुके हैं।'

जानकारी के लिए बता दें कि 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' आने वाली 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर और ल्यूक केनी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

घाटे में चल रही एयर इंडिया करेगी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स की भर्ती, 24 लाख का होगा पैकेज

रिलीज़ हुआ 'Street Dancer 3D' का नया गाना, 'गर्मी' में रोमांस करते नज़र आए वरुण और नोरा

Video: करीना के पैर से आकर लिपट गई भिखारी बच्ची, एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा कि हो रही है ट्रोल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -