Airtel ने दिया जबरदस्त ऑफर, एक प्लान को कर सकेंगे पांच यूजर्स इस्तेमाल
Airtel ने दिया जबरदस्त ऑफर, एक प्लान को कर सकेंगे पांच यूजर्स इस्तेमाल
Share:

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार ऑफर पेश करती रहती है। अब इस कड़ी में कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए खास प्लान की सीरीज बाजार में उतारी है, जिसका नाम 'फैमिली पोस्टपेड प्लान' है। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पर्याप्त डाटा और प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी। वहीं, इन प्लान का एक फायदा यह भी है कि परिवार के लोगों को अलग-अलग प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इन फैमिली प्लान से यूजर्स का 20 फीसदी तक पैसा बचेगा। तो आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में...

Airtel का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
फैमिली पोस्टपेड प्लान का यह सबसे सस्ता पैक है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 125 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को जी5 और एयरटेल एक्सट्रीम जैसे प्रीमियम एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस प्लान में दो अतिरिक्त यूजर्स को जोड़ा जा सकेगा।

Airtel का 999 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
यह प्लान पांच सदस्यों वाले परिवार के लिए बेस्ट है। इस प्लान में सभी यूजर्स 150 जीबी डाटा आपस में इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही सभी यूजर्स को इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी।

Airtel का 1,599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
यूजर्स को इस प्लान में 500 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी जी5 और एयरटेल एक्सट्रीम जैसे प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी। वहीं, इस प्लान को सिर्फ दो यूजर्स की इस्तेमाल कर सकते हैं। 

एयरटेल का 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 
आपको इस प्लान में 75 जीबी डाटा और एसमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी आपको इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम, एयरटेल एक्सट्रीम और मोबाइल प्रोटेक्शन स्कीन की सब्सक्रिप्शन देगी।

फेसबुक करेगा आपत्तिजनक कंटेंट पर फटाफट फैसला

BSNL ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा

जल्द होगा Twitter का नया फीचर लॉन्च

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -