सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष फर्रुख सियर ने दे डाली धमकी, पुलिस ने हिरासत में लिया
सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष फर्रुख सियर ने दे डाली धमकी, पुलिस ने हिरासत में लिया
Share:

बुधवार को थाना हरीपर्वत पुलिस ने सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष फर्रुख सियर को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया. सपा नेता के खिलाफ थाना ताजगंज में चौथ मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे.

सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की परेशानी में हुआ इजाफा, इस मामले में जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फर्रुख सियर पीर कल्याणी, हरीपर्वत के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, सपा नेता ने ताजगंज क्षेत्र में अपनी जमीन पर लोन लिया था. इसके लिए जमीन गिरवीं रखी थी. लोन की किस्त नहीं चुका पाने पर बैंक ने जमीन को कुर्क कर नीलाम कर दिया था.इस जमीन को आजम नाम के व्यक्ति ने खरीदा था. आरोप है कि अक्तूबर 2018 में फर्रुख सियर ने आजम को धमकी दी. जमीन खाली करने को कहा. इसके अलावा चौथ भी मांगी थी. इस पर आजम ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने केस में चार्जशीट पेश कर दी.

CAA : ​कानून का विरोध करने वाली महिला का इस पड़ोसी देश से निकला कनेक्शन
 
अगर आपको नही पता तो बता दे कि इसके बाद भी फर्रुख सियर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए. हरीपर्वत पुलिस आरोपी सपा नेता की तलाश में लगी थी. बुधवार शाम तकरीबन चार बजे पुलिस ने दबिश दी. इस पर सपा नेता घर से निकलकर भाग गया. मगर, पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया. इसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.पुलिस ने सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश करने में तेजी दिखाई. सपा नेता को जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद सीधे कोर्ट ले गई. इससे सपा नेता के समर्थकों को आने का मौका नहीं मिल सका.

क्या हिंदू-विरोधी है फैज़ की नज़्म 'हम देखेंगे' ? जांच करने के लिए गठित हुई कमिटी

भारत के इस शख्स ने चौथी बार बनाया गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

गुरु गोविन्द सिंह की जयंती आज, राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने शेयर किया Video

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -