जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा सस्ता पेयजल
जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा सस्ता पेयजल
Share:

नई दिल्ली. ट्रेनों में सफ़र करने वाले यात्रियों को अब कम पैसो में पीने का पानी मिल सकेगा. भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर ठंडा और सस्ता पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.इस योजना के अनुसार WHO मानकों के अनुरूप ठंडा पानी 5 रूपए प्रति लीटर, 3 रूपए आधा लीटर और 1 से 2 रूपए प्रति गिलास मिलेगा. जल्द ही यह सुविधा 12,00 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर शुरु की जाएगी. भारतीय रेलवे केटरिंग एंड ट्यूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 12,00 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर 5 हजार से ज्यादा "वाटर वेंडिंग मशीनें" लगाने की योजना है. ताकि यात्रियों को स्वच्छ पेयजल मिल सके.

IRCTC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर A.K. मनोचा ने बताया कि 21 वेंडरों का पैनल तैयार किया गया है. जो वेंडिंग मशीनों के माध्यम से पीने योग्य ठंडा पेय जल उपलब्ध करवाएंगे. इसके लिए हर स्टेशन पर 2 वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी.इन मशीनों से यात्रियों को मात्रा के आधार पर 1-5 रूपए में पानी उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि ये सुविधा पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर बेंगलुरु और चेन्नई रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही संचालित हो रही हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -