अपने करियर पर खुलकर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा, अच्छा काम करने वालों को अवॉर्ड नहीं दिया जाता
अपने करियर पर खुलकर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा, अच्छा काम करने वालों को अवॉर्ड नहीं दिया जाता
Share:

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का बॉलीवुड करियर देखा जाए तो 'दबंग' सीरीज के अलावा उनकी झोली में ज्यादा हिट फिल्में नहीं रही हैं. लेकिन वो हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इकलौती अभिनेत्री भी बन गई हैं. पिछले एक दशक में सोनाक्षी सिन्हा के डेब्यू से लेकर अब तक उनकी जो फिल्में आई हैं उनमें कुछ ऐसी रहीं, जिन्होंने 200 करोड़ का बिजनेस किया है। इनमें उनकी लास्ट हिट फिल्म 'मिशन मंगल' शामिल है। सोनाक्षी ने पिछले एक दशक में करीब 20 फिल्में की हैं. अपनी सफलता पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा हैं की, 'यहां दोस्त बनते हैं और फिर चले जाते हैं. लॉबी करके काम पाने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा. मैं कभी किसी प्रोड्यूसर के पास ये कहने नहीं गई कि मुझे काम दो. मैंने हमेशा अच्छे काम पर विश्वास किया है और काम मेरे पास खुद है. '
 
'मैं अपने उसूलों पर कायम रही. मैं अपने काम से बहुत खुश हूं और करियर पर ही फोकस कर रही हूं. ' सोनाक्षी सिन्हा ने अवॉर्ड शो पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, 'आमिर खान और कंगना रनौत जैसे एक्टर्स ने ये साबित किया है कि अच्छा काम करने वालों को अवॉर्ड नहीं दिया जाता. ' 'अगर किसी का दोस्त होने पर मुझे अवॉर्ड दे दिया जाता है तो माफ कीजिए, मैं इसमें दिलचस्पी नहीं रखती. मैं खुश हूं कि दर्शकों से मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है. ' सोनाक्षी को फिल्म 'लुटेरा' के लिए नॉमिनेट किया गया था. सोनाक्षी को उम्मीद थी कि अवॉर्ड उन्हें ही मिलेगा लेकिन किसी और को दे दिया गया था.  

इस पर सोनाक्षी ने आगे कहा, 'ये बहुत अजीब था. जब मैंने उनसे पूछा कि आप उसी एक्ट्रेस को क्रिटिक्स अवॉर्ड कैसे दे सकते हो जिसे पहले ही पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड मिल चुका है. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि उसका बॉक्स ऑफिस इयर ज्यादा अच्छा था. ये लॉजिक मुझे ठीक नहीं लगा था. इसके बाद से मेरा अवॉर्ड पर से भरोसा उठ गया.'

चेतन भगत के ट्वीट से भड़के अनुपम खेर ने कही ऐसी बात

अवॉर्ड ना मिलने पर तापसी पन्नू ने जताया दुःख

Thappad Box Office Prediction Day1: तापसी पन्नू की 'थप्पड़' कमा पाएगी इतने करोड़
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -