सांसदों के बाद AAP विधायकों ने की सैलरी बढ़ाने की मांग
सांसदों के बाद AAP विधायकों ने की सैलरी बढ़ाने की मांग
Share:

नई दिल्ली : सांसदों के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों ने सैलरी बढ़ाने की मांग की, हालाकि इस पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया है. विधायकों ने सैलरी बढाने के पीछे जनता को अच्छी सुविधा उपलब्ध करने का हवाला दियां है. वहीँ बीजेपी ने आप पार्टी विधायकों की इस मांग से असहमति जताई है और इस पर दिल्ली विधानसभा भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि भाजपा के विधायक विधानसभा के अगले सत्र में एक प्रस्ताव लाकर अपना वेतन त्याग देंगे और केवल भत्ते ही लेंगे.

गौरतलब है कि सभी भत्ते और खर्चे आदि मिलाकर विधायकों को करीब 84 हजार रुपये मिलते है लेकिन उसमें से बेसिक सैलरी केवल 12 हजार रुपये है. इस पर आप विधायकों का कहना है कि हमारे कई विधायक ऐसे हैं, जिनका या तो अपना घर नहीं है या फिर वे बेहद छोटे घर में रहते हैं और जिसके चलते उन्हें अपनी शिकायतें और सुझाव लेकर मिलने आने वाले लोगों को दिक्कत आती है और अगर विधायकों की सैलरी बढ़ा दी जाए या दफ्तर खोलने के लिए उन्हें अलग से फंड दे दिया जाए, तो वो जनता की सेवा ठीक से कर पाएंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -