नई दिल्ली : इस बार आम आदमी के नेताओं ने सनसनीखेज और गम्भीर आरोप लगाया है कि अरुण जेटली के वकील ने हमें जान से मारने की धमकी दी है. आप नेताओं ने इसकी शिकायत कोर्ट से की है.उल्लेखनीय है कि जेटली की मानहानि से जुड़े केस में शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल समेत 6 आप नेताओं पर आरोप तय हुए . यह बहस के दौरान का वाकया है.
इस बारे में आप नेता राघव चड्ढा ने रविवार को मीडिया से कहा कि कोर्ट में बहस के दौरान जेटली की लीगल टीम के वकील ने जान से मारने की धमकी दी. हमने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. अपने वकीलों से भी कानूनी राय ले रहे हैं. यही इंसाफ का तरीका है तो बहुत हैरान करने वाला है. वहीं, पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि कोर्ट में जज के सामने एक वकील ने हमें खुलेआम धमकी दी कि, बाहर मिलो, तुम सबको देख लूंगा.
जबकि इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए चड्ढा के आरोप पर बीजेपी नेता महेश गिरी ने कहा कि, आप के नेता सपनों की दुनिया में रहते हैं. जेटली जैसे साफ छवि वाले व्यक्ति पर आरोप लगाने से पहले उन्हें दो बार सोचना चाहिए था. अब फैसला कोर्ट करेगा और इंसाफ होगा.
यह भी पढ़ें
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा AAP की नींव उखाड़ने के लिए है एमसीडी चुनाव