सूची में मतदाताओं को जोड़ने का विशेष अभियान एक जुलाई से
सूची में मतदाताओं को जोड़ने का विशेष अभियान एक जुलाई से
Share:

उज्जैन | ऐसे युवा, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उनके नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह गये हैं, के लिये एक विशेष अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। इस सन्दर्भ में सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर नोडल अधिकारी स्वीप तथा तहसील स्तर पर सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, सीईओ जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय और प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल इस अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत प्रचार-प्रसार तथा मोबाइल एप से फार्मों को भरे जाने का प्रचार-प्रसार करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर कॉल सेन्टर 1950 स्थापित किया जायेगा, जहां मतदाताओं को फार्म आवेदन भरने और प्रस्तुत करने की जानकारी प्रदाय की जायेगी।

जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। तहसील स्तर पर बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलए को प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा। नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा ईआरओ के माध्यम से चिन्हित बड़े अन्तर वाले मतदान केन्द्रों की स्थिति रिपोर्ट पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं स्वीप कमेटी से विचार-विमर्श कर अपनी टीप सहित रिपोर्ट मुनिप भोपाल को भेजी जायेगी। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के आरओ द्वारा बीएलए एवं परीक्षणकर्ता के माध्यम से परीक्षण उपरान्त नाम जोड़ने हेतु प्रस्तावित नाम एवं हटाये जाने वाले नामों की सूची का परीक्षण बीएलओ द्वारा करवाया जाकर यथोचित कार्यवाही की जायेगी।

किसानों का प्याज हर हालत में सरकार खरीदेगी

सेमीफइनल पहुंचे तो आक्रामक हो जाएगी बांग्लादेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -