गांव में खुद का रोजगार खोल सकेंगे युवा
गांव में खुद का रोजगार खोल सकेंगे युवा
Share:

उज्जैन । प्रदेश स्तरीय ‘रोजगार की पढ़ाई, चलें आईटीआई अभियान’ का शुभारम्भ आज गुरूवार को शासकीय आईटीआई परिसर में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा से ही रोजगार की प्राप्ति हो सकती है। कई बार बच्चे 8वी, 9वी के बाद ड्रॉपआउट हो जाते हैं और किसी भी तरह का हुनर न होने के कारण व्यापार/व्यवसाय/सेवा नहीं कर सकते थे।

ऐसे विद्यार्थियों के लिये राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में रोजगार की पढ़ाई के द्वार खोल दिये हैं। ‘रोजगार की पढ़ाई, चलें आईटीआई अभियान’ चार चरणों में पूर्ण होगा। इसमें बच्चों को कौशल की शिक्षा देकर विभिन्न तकनीकी ट्रेड में कामकाज के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा। आईटीआई में सीखने के बाद ऐसे बच्चे गांव में ही अपना इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, कम्प्यूटर आदि का कार्य कुशलतापूर्वक करते हुए रोजगार पैदा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि गांव में अब बिजली की कमी नहीं होने दी जायेगी। इससे रोजगार संवर्द्धन होगा इसके पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री बहादुरसिंह चौहान, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के संमुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

मायावती ने कहा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी बहुत बड़ा ब्लैकमेलर

बाबा का अब कॉमेडियन LOOK

पाकिस्तानी पति ने भारतीय पत्नी से मिलने के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -