दीवाली पर चलेंगी दो दर्जन स्पेशल ट्रेन
दीवाली पर चलेंगी दो दर्जन स्पेशल ट्रेन
Share:

पटना : कुछ ही दिनों बाद दीवाली का त्यौहार आने वाला है. देश के दूसरे हिस्सों में नौकरी कर रहे बिहारी लोगों के दीवाली पर घर लौटने के सुविधा देने के लिए पूर्व मध्य रेल ने दो दर्जन से अधिक रेल चलाने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि इस संबंध में नई दिल्ली, दिल्ली व आनंद विहार टर्मिनल से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा एवं कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का कार्यक्रम पूर्व मध्य रेल ने जारी कर दिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से पटना के लिए गाड़ी संख्या 04026 व 04025 नई दिल्ली-पटना- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 15, 18 व 22 अक्टूबर को चलेगी.

उल्लेखनीय है कि आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल (वाया मुगलसराय-पटना-बरौनी-दरभंगा) 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी. नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (वाया मुगलसराय-पटना-बरौनी-दरभंगा) 15, 18 एवं 21 अक्टूबर को चलेगी. वहीँ दिल्ली-सहरसा-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (वाया मुगलसराय-पटना-बरौनी-दरभंगा) 13, 16, 20 एवं 23 अक्टूबर को चलेगी.आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल (वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर) 14 से 24 अक्टूबर तक चलेगी.

इसी तरह आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर) का 18 से 25 अक्टूबर तक परिचालन होगा. जबकि दिल्ली-कटिहार-दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर) 17 से 24 अक्टूबर चलेगी.

यह भी देखें

पानी - पानी हुआ स्टेशन, कई ट्रेनें प्रभावित

बुलेट रेल चलाने की बजाय, पेट्रोल के दाम कम करे सरकार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -