अब राजस्थान के राज्यपाल ने कसा तंज
अब राजस्थान के राज्यपाल ने कसा तंज
Share:

लखनऊ : भाजपा को यूपी -बिहार के लोक सभा उपचुनावों में हार क्या मिली इस पर विपक्ष तो ठीक अब राज्यपाल भी टिप्पणी करने लगे हैं. ताज़ा मामला यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का सामने आया है, जिसमें उन्होंने संकेतों में कहा कि जनता यदि खुश है, तो बेड़ापार और नाराज हुई तो बंटाधार हो जाता है.

उल्लेखनीय है कि माल एवेन्यू स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित लोधी समाज के होली मिलन समारोह में संवैधानिक पद की गरिमा के कारण राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने खुलकर तो नहीं लेकिन इशारों में यह जरूर कह दिया कि राजनीति में जब दूसरों को सम्मान देना बंद हो जाता है तो पार्टी का सत्यानाश हो जाता है. अहंकार आने के बाद बर्बादी शुरू हो जाती है. यह जनता है जो यदि खुश है तो बेड़ापार और नाराज हुई तो बंटाधार हो जाता है.

लोधी समाज के इस आयोजन में संबोधित करते हुए उन्होंने शक्ति के प्रादुर्भाव को जरुरी बताया.अधिकार भीख में नहीं छीनने से मिलते हैं.लोधी समाज को शिक्षा, संगठन और संघर्ष पर ध्यान देना चाहिए.राजस्थान में विश्वविद्यालयों में बेटियों को अधिक मैडल और पीएचडी मिलती है, वे लड़कों से आगे है.बेटियों को आंगन की मणि बताते हुए उन्होंने इनके लिए आधुनिक शिक्षा देने पर भी जोर दिया. इस मौके पर उन्होंने चुनाव कभी भी होने के साथ लोकसभा और विधान सभा चुनाव एक साथ होने का संकेत दिया.

यह भी देखें

आरएसएस का जागृत हिन्दू महासंगम राजस्थान में

राजस्थान में कॉलेज स्टूडेंट के लिए ड्रेस कोड पर सरकार का यू टर्न

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -