कटियार ने ताजमहल को मुर्दा घर बताया
कटियार ने ताजमहल को मुर्दा घर बताया
Share:

भाजपा के बेलगाम बयानवीरों से पार्टी परेशान हैं. विवादित बयान का एक मामला ठंडा भी नहीं पड़ता कि दूसरा सामने आ जाता है. ताज़ा मामला बीजीपी के सांसद विनय कटियार का सामने आया है, जिसमें उन्होंने ताजमहल को मुर्दा घर बताया है. इस विवादित बयान के साथ उन्होंने इसे ढहाने की बात भी कही है.

उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद विनय कटियार ने ताजमहल को मुर्दा घर बताते हुए कहा कि ताजमहल को ढहा देना चाहिए. बता दें कि कटियार की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जबकि 18 फरवरी से ताज़ महोत्सव शुरू होने वाला है. बता दें कि कटियार ने दावा किया था कि आगरा का ताजमहल एक हिंदू मंदिर था जिसे 'तेजो महल' कहा जाता था. ताज़ महोत्सव की तारीफ कर कटियार ने कहा कि वो मंदिर हमारा था. अब वो मुर्दाघर बन गया है.

कटियार ने कहा कि एक समय ऐसा भी आएगा जब उसके अंदर जो मुर्दाघर बना है उसको कोई न कोई शासक हटाएगा. वहां केवल हमारा मंदिर रहेगा. ध्यान रहे कि ताज़ महल के बारे में इसके पहले भाजपा के विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को गद्दारों द्वारा बनवाने की बात कहते हुए इसे भारतीय इतिहास का हिस्सा मांगने से इंकार कर दिया था.

यह भी देखें

ताजमहल में नमाज को लेकर जारी किए गए नए आदेश

अब ताजमहल देखने के लिए भी करवानी पड़ेगी एडवांस बुकिंग

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -