प्रद्युम्न हत्याकांड में, सीबीआई जाँच आगे बढ़ी
प्रद्युम्न हत्याकांड में, सीबीआई जाँच आगे बढ़ी
Share:

नई दिल्ली : गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई की जांच धीरे -धीरे आगे बढ़ रही है. सीबीआई ने आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ की. सीबीआई आज आरोपी अशोक को मौका -ए- वारदात ले जाकर भी पूछताछ कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि कल शनिवार को सीबीआई की एक टीम प्रद्युम्न हत्या मामले की जांच के लिए गुरुग्राम रेयान इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में पहुंची थी. बताया जा रहा है कि सीबीआई आज आरोपी अशोक को घटनास्थल ले जाकर भी पूछताछ कर सकती है. आरोपी अशोक की एक दिन की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो रही है. वहीं दूसरी ओर स्कूल ग्रुप के क्षेत्रीय प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और एचआर हेड जीयस थॉमस से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है. ये दोनों 25 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में है.

बता दें कि सीबीआई ने कल शनिवार को बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) अदालत से इन तीनों की हिरासत मांगी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. यह मामला गुरूग्राम के भोंडसी पुलिस थाने में दर्ज है. अपनी जाँच के बाद सीबीआई जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी.

यह भी देखें

सीबीआई की टीम रेयान स्कूल पहुँची

प्रद्युम्न हत्याकांड में नया मोड़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -