निर्माणाधीन फ्लाई ओवर हुआ ध्वस्त, दो की मौत, 10 घायल
निर्माणाधीन फ्लाई ओवर हुआ ध्वस्त, दो की मौत, 10 घायल
Share:

ओडिशा: कब कोई हादसा हो जाए और लोगों की ज़िन्दगी छीन ले कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक मामला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सामने आया है, जिसमें एक निर्माणाधीन पुल के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दस घायल हो गए. मलबे में और लोगों के भी दबे होने की आशंका है. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ओडिशा के बोमिखल इलाके में हुआ जहां निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का एक हिस्सा ढह गया. स्थानीय लोगों के अनुसार कम से कम 5 लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है और राहत कार्य के साथ ही मजदूरों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

फ़िलहाल मिली प्रारम्भिक सूचनाओं में यह हादसा क्यों हुआ, इसका ठेका किसके पास था, इसका विवरण नहीं मिल पाया है. अमूमन ऐसी घटनाएं निर्धारित अनुपात में रेत, गिट्टी और सीमेंट का उपयोग नहीं किये जाने के साथ ही, इंजीनियर की निगरानी के अभाव में ही होती रही है. पूरा मलबा हटने पर ही वास्तविक घायलों या मृतकों की संख्या का पता चल पाएगा. अभी तो प्राथमिकता से राहत एवं बचाव कार्य करवाया जा रहा है. ताकि मलबे में दबे लोगों का जीवन बचाया जा सके. विस्तृत समाचारों की प्रतीक्षा है.

यह भी देखें

सड़क हादसों का कड़वा सच, हादसों में रोज मरते हैं 400 लोग

रेलवे सुरक्षा की बैठक के दौरान हुए रेल हादसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -