आसाराम के जोधपुर कोर्ट के फैसले को आज देंगे चुनौती
आसाराम के जोधपुर कोर्ट के फैसले को आज देंगे चुनौती
Share:

जोधपुर : जोधपुर कोर्ट से उम्रकैद की सजा पा चुके आसाराम के वकील आज  हाईकोर्ट में जोधपुर कोर्ट के फैसले को चुनौती दे सकते हैं. कल बुधवार को सजा सुनाए जाने के बाद ही आसाराम के वकीलों ने हाई कोर्ट में चुनौती देने के संकेत दिए थे.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में कल बुधवार को जेल में बनी अस्थाई कोर्ट में विशेष न्यायालय के न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने  नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म  के मामले में आसाराम को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी.यह मामला 2013 का है, जहां पीड़िता के साथ आसाराम ने अपने ही आश्रम ने बलात्कार किया था.

आपको बता दें कि विशेष अदालत में आसाराम को उम्रकैद की सजा का आदेश दिया. इस आदेश के तहत आसाराम उर्फ आसूमल पुत्र थेवरदास उर्फ थेउमल को धारा 370(4), 342, 506, 376(2)(एफ) सपठित धारा 120-बी भारतीय दंड संहिता एवं धारा 23 किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2000 के दंडनीय अपराध के लिए दंडित किया गया.  कोर्ट ने उनके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी दोषी ठहराया है, जबकि दो आरोपी बरी हो गए. उधर, इंसाफ मिलते ही पीड़िता की आँखों से ख़ुशी के आंसू निकल गए 

 

यह भी देखें 

बड़ी ख़बर: आसाराम को उम्रकैद

सभी ढोंगी बाबाओं का लेखा जोखा एक साथ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -