अखिलेश देंगे किसान विरोधियों को यशभारती !
अखिलेश देंगे किसान विरोधियों को यशभारती !
Share:

लखनऊः फेंके गए आलू के सिलसिले में तिलमिलाए हुए सपा के अध्यक्ष और अखिलेश यादव ने चेतावनी दी है कि ''कप्तान अपनी हैसियत में रहे. यादव ने कहा कि कप्तान को अपराधियों की गिरफ्तारी करनी चाहिए. किसानों को गिरफ्तार कर वह अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. क्या वह किसानों को आलू की कीमत दिलवा सकते हैं. किसानों के लिए आन्दोलन करुंगा और साइकिल चलाऊंगा.'' उन्होंने बेहद सख्त तरीके से कहा कि ''सरकार बनने पर किसानों की गिरफ्तारी करवाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कप्तान) को यशभारती से सम्मानित करुंगा.''

उन्होंने कहा ''गिरफ्तार लोग यदि सपा से चुनाव लड़ चुके हैं तो इसमें बुराई क्या है. वह तो अपनी पार्टी के नेताओं से कहेंगे कि जिलाधिकारियों को एक-एक बोरा आलू उपहार में दें. राज्य में किसानों की समस्यायें बढ़ी हैं. भाजपा को बताना चाहिए कि कितने किसानों की मदद की गई.'' उन्होंने कहा कि ''किसान बर्बाद हो गया है. गन्ने की कीमत नहीं मिल पा रही है.''

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार राय ने आज संवाददाता सम्मेलन में आलू फेंकने वालों की गिरफ्तारी की सूचना दी. उनका कहना था कि आलू फेंकने की घटना राजनीतिक नहीं अपराधिक कर्म के अंतर्गत आता है.

 

आलू फेंकने वाले सपा के दो नेता गिरफ्तार

योगी के किस फैसले का विरोध कर रहे हैं अखिलेश?

अखिलेश का दावा नोएडा दौरे का असर होगा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -