शनिवार को रहेगी 64 रेल गाड़ियां रद्द
शनिवार को रहेगी 64 रेल गाड़ियां रद्द
Share:

भोपाल : पश्चिम मध्य रेलवे के मध्य प्रदेश स्थित इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम (आरआरआई) में आग लगने से तीसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित रहा। हालात सुधरने में 35 दिन लगने की संभावना है। 20 जून को 64 गाड़ियां रद्द रहेंगी। रेल मंत्रालय के सदस्य (यातायात) अजय शुक्ला एवं पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रमेश चंद्रा ने गुरुवार को इटारसी पहुंचकर मौका मुआयना किया और गाड़ियों का संचालन जल्द बहाल करने के लिए योजना तैयार की। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इटारसी स्टेशन पर चारों दिशाओं का यातायात होने के कारण सिग्नलिंग की व्यवस्था अत्यंत जटिल एवं वृहद है, इसलिए आरआरआई की पुर्नस्थापना में वायरिंग, टेस्टिंग का कार्य लंबा चलेगा।

इसे बहाल करने में लगभग 35 दिन लगेंगे। मरम्मत की अवधि में गाड़ियों के संचालन को तेज करने के लिए कुछ चरणबद्ध लक्ष्य रखे गए हैं। बताया गया है कि शनिवार 20 जून को 64 गाड़ियां रद्द रहेंगी और 16 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे की लाइनों पर चलने वाली कुछ गाड़ियां भी रद्द की गई हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर से 20 जून को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 जून को चलने वाली 11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -