5 साल में गंगा पर बनेंगे 6 नए पुल
5 साल में गंगा पर बनेंगे 6 नए पुल
Share:

पटना : अगले 5 सालों में गंगा नदी पर 5 नए पुल बनाए जाएंगे. जिससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी. वर्तमान में पटना में महात्मा गांधी सेतु, मोकामा में राजेंद्र पुल और भागलपुर में विक्रमशीला सेतु है. सरकार गंगा नदी पर 6 नये पुल बना रही है. इस साल दिसंबर तक बबुरा (आरा)- डोरीगंज (छपरा) और दीघा- सोनपुर रेल सह सड़क पुल चालू हो जाने की संभावना है. 

इसके अलावा मुंगेर में गंगा पर रेल सह सड़क पुल तैयार है. ताजपुर (समस्तीपुर)-बख्तियारपुर (पटना) के बीच बन रहे पुल निर्माण का काफी काम हो चुका है. सुल्तानगंज (भागलपुर)-अगुआनी घाट (खगड़िया) के बीच नये पुल का शिलान्यास अभी हाल ही में हुआ है. इधर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर कच्ची दरगाह (पटना)- बिदुपुर (वैशाली) के बीच नये पुल निर्माण को बिहार सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. गंगा नदी में राजेंद्र सेतु के डाउन स्ट्रीम में एक फोर लेन पुल के निर्माण का प्रस्ताव है.

पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार सुल्तानगंज-अगवानी, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, ताजपुर-बख्तियारपुर व बबुरा-डोरीगंज पुल के निर्माण करा रही है. बाकी 2 पुल दीघा-सोनपुर व मुंगेर रेल सह सड़क पुल केंद्र सरकार के सहयोग से तैयार हो रहा है. नए पुलों के निर्माण से उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु पर भार कम होगा. इन सभी पुल के निर्माण पर लगभग 17 हजार करोड़ खर्च अनुमानित है.

बबुरा - डोरीगंज पुल 

लंबाई : 05 किमी

लागत : 750 करोड़

वर्तमान स्थिति : कुल 60 पाये बन कर तैयार. स्लैब चढ़ाने का काम जारी.

अगले साल पुलके शुरू होने की संभावना

दीघा-सोनपुर पुल

लंबाई : 4.556 किमी

लागत : 2921 करोड़

किसको जोड़ेगा : पटना जिले को सारण से

वर्तमान स्थिति : पुल बन कर तैयार. एप्रोच रोड का निर्माण बाकी.

कब तक शुरू होगा : दिसंबर, 2015 तक.

 मुंगेर गंगा पुल

लंबाई : 9.3 किमी

लागत : 2363 करोड़

कार्यारंभ : 2003. जुड़ेंगे : NH 31 व NH 80.

सितंबर, 2015 तक पुल पर से आवागमन शुरू हो जाएगा.

ताजपुर- बख्तियारपुर पुल

लंबाई : 5.5 किमी, लागत : 1500 करोड़

कार्यारंभ : 2011, इलाके जुड़ेंगे : NH 31 व NH 28 जुड़ेंगे. 

 काम चक रहा है 2016 तक पुल के शुरू होनेकी संभावना 

सुल्तानगंज-अगुआनी पुल

लंबाई : 3.160 किमी

लागत : 1700 करोड़*

कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल

लंबाई : 9.76 किमी 

लागत : 5000 करोड़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -