भोपाल में 45 नए कोरोना संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या बढ़कर 1778 तक पहुंची
भोपाल में 45 नए कोरोना संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या बढ़कर 1778 तक पहुंची
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में रविवार को 45 कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आए. इसके बाद राजधानी में इनकी संख्या बढ़कर 1778 तक पहुंच गई है. अब राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) का गर्ल्स हॉस्टल कोरोना का हॉट स्पॉट बनने लगा है.

दरअसल, इसमें रविवार को 3 महिलाओं समेत कुल 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब 2 दिन में यहां पर मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है. टीटी नगर बाणगंगा नगर में 4 नए केस आए. इसके अलावा कुम्हारपुरा, पुल बोगदा, इतवारा, पीरगेट, गोविंदपुरा, बिजली कॉलोनी, कोहेफिजा, इंद्रा नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, जहांगीराबाद, बरखेड़ी चौकी, काजी कैंप, जेके रोड समेत अन्य जगहों पर नए केस मिले हैं. लॉकडाउन में ढील देने के बाद अब बच्चों में भी कोरोना का असर दिखने लगा है. विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट में 3 बच्चे भी पॉजिटिव आए हैं. इसमें पंचशील नगर में 13 साल की बच्ची, गोविंदपुरा में 11 साल और इतवारा में 4 साल का बच्चे कोरोना संक्रिमित पाए गए हैं.    

बता दें की मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 52 पॉजीटिव मिले हैं. जिले में अब तक 64 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इधर अस्पताल से संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वाले 52 लोगों को छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही भोपाल में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तादात बढ़कर 1249 तक हो गई है. भोपाल में लगभग ढाई माह पहले कोरोना का पहला प्रकरण दर्ज किया गया था. जब लंदन से लौटी एक लॉ की छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी.

एमपी के इन संभागों में शाम तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना

मध्यप्रदेश में 400 के पार पहुंचा कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश में बंदरों की हत्या को मिली मंजूरी, सुरजेवाला बोले- कहाँ हैं मेनका गाँधी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -