Review : मायानगरी के छोटे इलाके की तीन मनोरंजनक कहानियो का मेल है 3 स्टोरीज
Review : मायानगरी के छोटे इलाके की तीन मनोरंजनक कहानियो का मेल है 3 स्टोरीज
Share:

फिल्म का नाम:

3 स्टोरीज

डायरेक्टर:

अर्जुन मुखर्जी

स्टार कास्ट:

रेणुका शहाणे, पुलकित सम्राट, शरमन जोशी, मसुमेह मखीजा, ऋचा चड्ढा, आयशा अहमद, अंकित राठी, दधि पांडे

अवधि:

1 घंटा 39 मिनट

सर्टिफिकेट:

U /A

रेटिंग:

3 स्टार

कहानी :

फिल्म की कहानी मुंबई के छोटे इलाके से शुरू होती है, यहाँ फ़्लोरी मेंडोंसा (रेणुका शहाणे) नाम की एक महिला रहती है जो अपना घर बेचना चाहती है. फ़्लोरी के घर को खरीदने की बातचीत के लिए सुदीप (पुलकित सम्राट) आता है. फ़्लोरी के घर की असल कीमत तो 20 लाख रूपए है लेकिन वो उसे 80 लाख रूपए में बेचना चाहती है. एक तरफ तो ये कहानी चल रही होती है वही दूसरी ओर वर्षा (मसुमेह मखीजा) और शंकर वर्मा (शरमन जोशी) की प्रेम कहानी दिखाई जाती है. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है लेकिन वर्षा की शादी किसी और से हो जाती है. फिल्म में ही तीसरी कहानी में रिजवान (दधि पांडे) के बेटे सुहेल (अंकित राठी) और मालिनी (आएशा अहमद) की लवस्टोरी दिखाई जाती है. फिल्म में तीनो ही कहानी का एक-दूसरे से नाता है. इन सब के साथ फिल्म में लीला (ऋचा चड्ढा) का भी अहन रोल होता है. फिल्म में ऋचा का क्या रोल है और इन तीनो कहानी का क्या नाता है ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी.

परफॉरमेंस:

फिल्म में रेणुका की एक्टिंग चौकाने वाली है. रेणुका ने शानदार एक्टिंग की है. इसके साथ ही शरमन जोशी, मसुमेह मखीजा, अंकित राठी, आयशा अहमद की एक्टिंग ने भी इस फिल्म में जान डाल दी है. ऋचा ने भी इस फिल्म में छोटा रोल किया है लेकिन दमदार किया है.

क्यों देखे:

फिल्म में डायरेक्टर ने तीनो ही कहानियो को अच्छे से जोड़ा है, फिल्म में कहानी सुनाने का तरीका अच्छा है इसके साथ ही तीनो कहानिया दिलचस्प भी है.

न्यूज़ ट्रैक रेटिंग:

न्यूज़ ट्रैक इस फिल्म को 3/5 रेटिंग देते है.

चीन में जमकर गूँज रहा जय श्री राम, 5 दिन में कमाई अपार

Box Office Collection : 'पद्मावत' से लेकर 'परी' तक ऐसा रहा फरवरी का महीना

'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सामने टिक नहीं पाई 'परी'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -