उत्तराखंड में बंद हुई 211 सड़कें, फंसे कई यात्री
उत्तराखंड में बंद हुई 211 सड़कें, फंसे कई यात्री
Share:

देहरादून: उत्तराखंड में निरंतर हो रही वर्षा से गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ नेशनल हाईवे सहित 211 सड़कें बंद हो गईं हैं। भूस्खलन एवं सड़क पर मलबा आने से 11 राज्य मार्ग एवं नौ मुख्य मार्ग सम्मिलित हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले भक्तों एवं यात्रियों आवाजाही में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें बंद होने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। लोनिवि के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश में 198 सड़कें बंद थी। जबकि रविवार को 62 अन्य सड़कें भी बंद हो गई। जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 260 पहुंच गई। रविवार देर शाम तक विभाग की तरफ से 49 सड़कों को खोल दिया गया। तत्पश्चात, अब बंद सड़कों की संख्या 211 रह गई है।

लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने बताया कि प्रदेश में वर्षा से बंद सड़कों को खोलने के लिए 205 JCB को लगाया गया है। बारिश के कारण मुख्य रूप से जो राज्य मार्ग बंद हैं उनमें लक्षमोली-हिसरियाखाल-जामणीखाल मार्ग, नरेंद्र नगर-रानीपोखरी मार्ग, मरचुला-सराईखेत-बैजरो-पोखड़ा-सतपुली मार्ग,थलीसैंण- बूंगीधार-मरचुला मार्ग आदि सम्मिलित हैं।

बदरीनाथ मार्ग 12 घंटे बाधित ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शिवपुरी, अटाली, तोताघाटी में भारी बोल्डर और मलबा आने से लगभग 12 घंटे बाधित रहा। मलबा हटाने में जुटी एनएच की मशीनों की बहुत मशक्कत के पश्चात् रविवार प्रातः 11 बजे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही आरम्भ हो पाई। वहीं, ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर बगड़धार के पास भारी मलबा आने से हाईवे पिछले शुक्रवार से बंद है। तीन दिनों से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप है। मगर, बरसात के पश्चात् सोमवार प्रातः हाईवे फिर बाधित हो गया। बद्रीनाथ हाईवे पीपलकोटी, छिनका एवं नन्द्रप्रयाग में मलबा आने की वजह से मार्ग अवरूद्ध है। बारिश की वजह से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड पर बंद हो गया है। जबकि, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास मालबा वा पत्थर आने की वजह से मार्ग बाधित है। बीआरओ वा एनएच के द्वारा मार्ग खोलने की कोशिश की जा रही है।

'राक्षसी प्रवृत्ति के हैं भाजपा को वोट देने वाले लोग, मैं उन्हें श्राप देता हूँ...', कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल, Video

'सत्ता परिवर्तन के बाद NEET एग्जाम को हटा देंगे..', तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का बड़ा दावा

ट्विटर DP पर तिरंगा लगाते ही हटा सीएम योगी और BCCI का ब्लू टिक, पीएम मोदी ने की थी अपील

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -