कुंबले के 'परफेक्ट 10' को पूरे हुए 21 साल, जब 'फिरकी के जादूगर' ने किया था पूरी पाक टीम का शिकार
कुंबले के 'परफेक्ट 10' को पूरे हुए 21 साल, जब 'फिरकी के जादूगर' ने किया था पूरी पाक टीम का शिकार
Share:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के चाहने वालों के लिए 7 फरवरी कभी न भूलने वाला दिन है. 21 वर्ष पूर्व इसी दिन 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में  सभी 10 विकेट लिए थे. ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे. उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैनचेस्टर टेस्ट में पारी के पूरे 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का करिश्मा किया था.

4 से 7 फरवरी 1999 तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में खेले गए उस मुकाबले में लेग स्पिनर कुंबले ने एक पारी में 26.3 ओवरों में 9 मेडन के साथ 74 रन देकर 10 विकेट झटके थे. उस मुकाबले में 420 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज़ सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने 101 रन की साझेदारी, लेकिन इसके बाद कुंबले की फिरकी में उलझकर पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई और भारत ने 212 रनों से जीत दर्ज की.

कुंबले ने सबसे पहले शाहिद आफरीदी को चलता किया और फिर उसके बाद सारे विकेट लिए. जब कुंबले 9 विकेट झटक चुके थे, तब तत्कालीन कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ से कहा था कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंदें फेंकें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले को अंतिम दसवां विकेट मिल सके.

ये रहे कुंबले के दस विकेट:-

1 - शाहिद आफरीदी (41) नयन मोंगिया के हाथों कैच आउट

2 - इजाज अहमद (0) एलबीडब्ल्यू 

3 - इंजमाम उल हक (6) क्लीन बोल्ड 

4 - मो. यूसुफ (0) एलबीडब्ल्यू 

5 - मोइन खान (3) सौरव गांगुली के हाथों कैच 

6 - सईद अनवर (69) वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच

7 - सलीम मलिक (15) क्लीन बोल्ड 

8 - मुश्ताक अहमद (1) राहुल द्रविड़ के हाथों कैच 

9 - सकलैन मुश्ताक (0) एलबीडब्ल्यू 

10 - वसीम अकरम (37) लक्ष्मण के हाथों कैच 

वकार यूनुस 6 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उड़ाई स्टुअर्ट बिन्नी की खिल्ली, पत्नी मयंती लैंगर ने दिया ऐसा झन्नाटेदार जवाब कि....

'अज़हर' के एकमात्र वर्ल्ड रिकॉर्ड पर मंडरा रहा खतरा, यह पाक बल्लेबाज़ कर सकता है बराबरी

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में दिखेगा हिरयाणा रेसलरों का दम, 17 से होगा मुकाबला शुरू

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -