एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण आपस में टकराई 20 से अधिक गाड़ियां
एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण आपस में टकराई 20 से अधिक गाड़ियां
Share:

नई दिल्ली : यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गई है। बता दें कि सुबह के वक्त एक्सप्रेस वे पर दृश्यता शून्य थी, जिसके कारण 20 से अधिक गाड़ियों में टक्कर हो गई है। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए है। घायलों को तुरंत नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के कारण कुछ देर के लिए एक्सप्रेस वे को बंद रखा गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जिसने फंसे हुए लोगों को निकाला और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया । फायर ब्रिगेड और क्रेन की मदद से फंसी हुई गाड़ियों को किनारे लाया गया और रास्ते को फिर से खोला गया।

एक्सप्रेस वे प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में रात से ही तापमान बहुत कम था। देर रात से ही घना कोहरा पड़ने लगा था। अधियाकियों का कहना है कि पैसेंजर्स को डिसप्ले बोर्ड की मदद से जानकारी दी गई थी। कोहरा इतना घना था कि आगे चल रही गाड़ी भी नही दिखाई दे रही थी। इसी कारण एक के बाद एक गाड़ियां टकराती चली गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -