24 घंटे पूरे होने से पहले ही जम्मू में दूसरा आतंकी हमला, दो जवान शहीद
24 घंटे पूरे होने से पहले ही जम्मू में दूसरा आतंकी हमला, दो जवान शहीद
Share:

श्रीनगर : बीते 15 घंटे में जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमले हो गए है। दोबारा हुए इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए दो शहीद में से एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल था। दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर के बिजबेहड़ा में सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में तीन जवान शहीद हो गए और 6 बुरी तरह से जख्मी हो गए। आतंकियों ने बीएसएफ के जावनों पर फायरिंग भी की। जानकारी के अनुसार, आतंकी बिजबेहड़ा के एक अस्पताल में छुपे हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिजबेहड़ा कस्बे में दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली थी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक भी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर बीएसएफ के डीजी से हमले की जानकारी ली। गृह मंत्री ने डीजी को मौके पर जाने का आदेश दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -