पुणे: सैनिटाइजर फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, 18 लोगों की मौत
पुणे: सैनिटाइजर फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, 18 लोगों की मौत
Share:

पुणे: पुणे की केमिकल फैक्‍ट्री में भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के तहत यहाँ दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है जिस फैक्‍ट्री में आग लगी है वो सैनिटाइजर बनाने वाली है। इस कारखाने में ज्यादातर महिलायें काम करती थीं और इस अग्निकांड में कुल 18 लोगों के मौत हुई है। वहीँ पांच लोग लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है मरने वालों में 15 महिलाएं शामिल हैं। दूसरी तरफ केंद्र ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। मिली जानकारी के तहत अब तक 18 लोगों की लाश बाहर निकाली गई है। इसके अलावा 5 लोग अब भी लापता हैं। वहीँ दमकल विभाग का कहना है कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस समय दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। इस हादसे के बारे में पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, ''एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में लगी आग पर काबू के लिए कम से कम छह दमकल वाहन वहां भेजे गए।''

वहीँ कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के बाद कई कर्मचारी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी विभिन्न प्रकार के रसायनों का उत्पादन और निर्यात करती है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी पीएमआरडीए पुणे देवेंद्र पोटफोडे का कहना है कि ''प्लास्टिक पैकिंग के दौरान आग लगी थी। धुंआ इतना था कि महिला मजदूर बच नहीं पाईं। हमने 18 शव बरामद किए हैं । इनमें 15 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल है।। अन्य कर्मचारियों की तलाशी के लिए अभियान जारी है।''

इस एक्ट्रेस ने किया दावा- 'सुशांत जैसे खुद को मार सकते हैं मोहित रैना', अभिनेता ने दर्ज करवाया केस

आज है मास शिवरात्रि व्रत, यहाँ जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त

आज इन राशिवालों को होगा धन लाभ, जानिए क्या है आपका राशिफल?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -