विद्यार्थियों से भरी बस पलटी डेढ़ सौ विद्यार्थी घायल
विद्यार्थियों से भरी बस पलटी डेढ़ सौ विद्यार्थी घायल
Share:

कैथल : सौंगरी रोहेड़ा मार्ग पर विद्यार्थियों से भरी एक बस के खेत में पलट जाने से बस में सवार करीब 150 स्कूल विद्यर्थी घायल हो गए। इन विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी तक किसी की मौत की जानकारी नहीं मिली है। घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था और वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन सड़क से उतर कर खेतों की ओर चला गया जिससे वह पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय सोंगरी गांव के आरोही माॅडल स्कूल की ओर जा रही बस रास्ते में अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिसके चलते बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बस के असंतुलित होते ही बच्चे चीखने लगे। ऐसे में आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ लगाकर घायल बच्चों को बस में से निकाला।

बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में था ऐसे में रास्ते से गुजरते समय बस बरम की मिट्टी के संपर्क में आ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में बस चालक फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -