श्री गणेश विसर्जन के दौरान हुआ भीषण हादसा, 12 लोग डूबे
श्री गणेश विसर्जन के दौरान हुआ भीषण हादसा, 12 लोग डूबे
Share:

शिवमोगा श्री गणेश विसर्जन के दौरान कर्नाटक के शिवमोगा में एक हादसा हो गया। हादसे की गंभीरता इतनी थी कि यहां पर मौजूद लोग बदहवास होकर मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। दरअसल नदी में श्री गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए कुछ लोग नाव में सवार होकर तुगभद्रा नदी में गए थे मगर बची नदी में नाव डूब गई और करीब 12 लोग नदी में डूब गए। हालांकि घटना के बाद लोगों की तलाश की गई जिसमें 7 लोगों के शव बरामद हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह क्षेत्र बेंगलुरू से लगभग 300 किलोमीटर दूर शिवमोगा क्षेत्र में है। हालांकि जब नाव डूबने लगी तो नाव में सवार लोगों में से 7 लोग पानी में कूद गए और उन्होंने नदी में तैरकर खुद को बचाया। मगर इसके कुछ ही पल में नाव डूब गई। जो लोग तैर नहीं पाए उनके डूबने की आशंका है।

बताया जा रहा है कि नाव में 25 लोग बैठे थे और यह अधिक भार के कारण ही डूब गई। रात्रि में अंधेरा था जिसके कारण सर्च आॅपरेशन में कुछ देरी हुई। मगर माना जा रहा है कि सुबह के समय सर्च आॅपरेशन तेज कर दिया गया है और सघनता से गुम हुए लोगों की जांच की जा रही है।

नहाने गये बच्चों की नदी में डुबने से मौत

सेल्फी लेने के प्रयास में दो युवको की चंबल नदी में डूबने से मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -