इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए लड़की ने जोमेटो डिलिवरी बॉय को किया बदनाम, युवक ने बताई आपबीती
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए लड़की ने जोमेटो डिलिवरी बॉय को किया बदनाम, युवक ने बताई आपबीती
Share:

जोमैटो के डिलिवरी बॉय पर मारपीट का आरोप लगा रही महिला के केस में नया मोड़ सामने आया है। जी दरअसल अब डिलिवरी बॉय ने जो बयान दिया है वह चौकाने वाला है। अब तक वायरल वीडियो के आधार पर जिस डिलिवरी बॉय को दोषी माना जा रहा था असल में वह दोषी है ही नहीं। जी दरअसल एक मीडिया हाउस से बात करते हुए डिलिवरी बॉय ने अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा है। हाल ही में डिलिवरी बॉय ने बताया कि 'मै उनके अपार्टमेंट में खाना देने पहुंचा। उनकी ये डिलिवरी कैश ऑन डिलिवरी थी तो मैं उनसे पेमेंट की उम्मीद की। मैं लेट होने के लिए माफी भी मांगी पर उनका व्यवहार मेरे लिए काफी खराब था।'

आगे डिलिवरी बॉय ने कहा, 'मैंने उन्हें कारण भी बताया कि सड़क ब्लॉक था इसलिए मुझे घूमकर आना पड़ा जिसकी वजह से मुझे लेट हो गया। मैं अपने इस काम को दो साल से कर रहा हूं। आज तक किसी भी ग्राहक ने मेरी शिकायत नहीं की क्योंकि मैं ज्यादतर वक्त से पहले पहुंच जाता था।' आगे डिलिवरी बॉय कामराज ने कहा कि, 'कस्टमर हितेशा ने मुझसे डिलिवरी ले ली पर मुझे पैसे देने से मना कर दिया इसके साथ ही मुझे गुलाम कहा और मुझ पर चिल्लाने लगी। इसी बीच मुझे जोमैटो सपोर्ट से मैसेज आया कि ऑर्डर कैंसिल हो गया है। ऐसे में मैंने उनसे खाना वापस मांगा तो उन्होंने मुझे खाना वापस करने से मना कर दिया और बोला कि तुम क्या कर सकते हो।'

इसके बाद आगे डिलिवरी बॉय ने कहा, 'जब हितेशा मुझपर चिल्लाने लगी तो मैंने बिना खाना लिए वापस जाने का फैसला लिया। जब मैं लिफ्ट के पास पहुंचा तो वो मुझे गाली देने लगी इतना ही नहीं मुझे चप्पल से मारा भी। इसी बीच मैंने बचने की कोशिश की लेकिन उनका खुद का हाथ उनकी नाक पर लग गया और वो चोटिल हो गई। जो कोई भी उनका चेहरा देखेगा वो समझ जाएगा कि ये पंच नहीं है। ये अंगूठी से लगी चोट है।' आगे डिलिवरी बॉय ने कहा, 'मैं कोई अंगूठी नहीं पहनता हूं लेकिन हितैशा अंगूठी पहनती है उसे आप वीडियो में भी देख सकते हैं।' खबरें यह भी हैं कि लड़की ने जल्दी मशहूर होने और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए वीडियो बनाकर खुद को अबला दिखाया है। वैसे अब इस तरह के नए मोड़ में पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही असल सच्चाई सबके सामने होगी। 

शोधकर्ताओं का बड़ा खुलासा, कहा- एस्ट्राजेनेका वैक्‍सीन से हो सकती है ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत

West Bengal Election: मंदिर में पूजा कर पर्चा भरने निकले शुभेंदु अधिकारी, 3 केंद्रीय मंत्रियों के साथ करेंगे रोड शो

महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भी बढ़ा कोरोना का आतंक, अब तक इतने लोगों ने गवाई अपनी जान

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -