युकी भाबंरी ने टाटा ओपन महाराष्ट्र में किया शानदार प्रदर्शन, इस खिलाड़ी को मात देकर दूसरे स्थान में बनाई जगह
युकी भाबंरी ने टाटा ओपन महाराष्ट्र में किया शानदार प्रदर्शन, इस खिलाड़ी को मात देकर दूसरे स्थान में बनाई जगह
Share:

इंडिया के युकी भांबरी ने पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए TATA Open महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अपना स्थान बना लिया है। वहीं प्रजनेश गुणेश्वरन पहले ही दौर में बाहर हो चुके है। दक्षिण एशिया की एकमात्र ATP 250 प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने वाले 29 वर्षीय युकी ने स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक को 6-7, 6-2, 7-5 से पराजित कर चुके है। युकी ने चोट की वजह से 2 वर्ष के ब्रेक के उपरांत हाल में अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी की है। प्रजनेश को जर्मनी के डेनिएल अल्तमेयर के हाथों 6-7, 6-2 से हार मिल चुकी है। दुनिया के 141वें नंबर के फ्रांस के क्वेंटिन हेलिस ने 82वें नंबर के लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस को 6-1, 6-2 से हराकर बड़ा उलटफेर भी कर दिया है। मालदोवा के राडु अल्बोट ने इटली के फेडेरिको गेइयो को 6-2, 7-6 से पराजित कर चुके है।

इसके पहले  इंडियन टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी का ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर का सफर थम चुका है। 29 साल के युकी को दूसरे दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य के थॉमस मचाक के हाथों हार को झेलना पड़ा है। भांबरी को मचाक के हाथों सीधे सेट में 1-6, 3-6 से मात दी जा चुकी है। इसी के साथ ही इंडिया की चुनौती भी ख़त्म हो गई और किसी भी भारतीय खिलाड़ी को एकल मुख्य ड्रॉ में स्थान नहीं मिल पाया। 

भांबरी 20वें वरीय मचाक के सामने पूरी तरह बेबस दिखाई दिए और थोड़ी भी चुनौती नहीं पेश कर चुके है। मचाक आठ नवंबर 2021 को कॅरिअर की सर्वोच्च 131वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे। टेनिस कोर्ट पर प्रभावी वापसी करते हुए भांबरी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालिफायर में जीत के साथ आगाज भी कर लिया है। घुटने की चोट की वजह से US ओपन 2018 के बाद ग्रैंडस्लैम स्तर पर वापसी कर रहे भांबरी ने पुर्तगाल के विश्व के 248वीं रैंकिंग के जोओ डोमिनिगेज को 1 घंटे 8 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से पराजित कर दिया था। भांबरी के अतिरिक्त के अन्य खिलाड़ियों में रामकुमार रामानाथन पुरुषों के एकल स्पर्धा के पहले दौर में हार गए थे जबकि महिला एकल में अंकिता रैना को उक्रेन की लेसिया सुरेंको ने सिर्फ 50 मिनट में 6-1, 6-0 से मात दी है।

विश्व कप क्वालिफायर में पेरू ने कोलंबिया को दी करारी मात

राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर अपने नाम किया एक और खिताब

मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलर पर गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर इल्जाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -