आप भी दीवाने हो जाएंगे KGF Chapter -2 के इन डायलॉग्स के
आप भी दीवाने हो जाएंगे KGF Chapter -2 के इन डायलॉग्स के
Share:

'KGF'...... बीते कई दिनों से आप हर जगह यह नाम सुनने के लिए मिले होंगे, दरअसल यह एक मूवी है, जिसमें KGF (कोलार गोल्ड फील्ड्स) की कहानी के बारें में बताया गया है। वहीं 'केजीएफ चैप्टर 2' इसी  मूवी का सीक्वल है, जिसमें यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज ने बेहतरीन एक्टिंग की है। 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी न केवल बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है, बल्कि दर्शकों को भी अपना दिवाना बना चुका है। यश के स्वैग और डायलॉग्स का क्रेज इस कदर है कि यह लोगों के बीच संवाद का एक जरिया बन चुका है। कहीं कोई अपनी शादी के कार्ड में यश के डायलॉग्स को रिक्रिएट कर रहा है, तो कोई अपने सहकर्मियों के सामने इन्हें दौहराने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रेज को देखते हुए आज हम आपको यश के टॉप 10 डायलॉग्स बताने जा रहे हैं......

1. वायलेन्स...वायलेन्स...वायलेन्स, आय डोन्ट लाइक इट....आय अवॉइड बट...वायलेन्स लाइक्स मी...आय कान्ट अवॉइड

2. ग्रेविटेशनल पावर, दो किसम के होते हैं...न्यूटन की ग्रेविटी में एपल नीचे गिरते हैं और रॉकी की ग्रेविटी में पीपल ऊपर जाते हैं....

3. मेरिट से आए हैं भाई... अपुन को भी थोड़ा सा रिस्पेक्ट दे ना भाई... तुम्हारे बाप लोगों ने सब सही किया लेकिन एक मिस्टेक कर दी है... तुम सबको मेरे टाइम पर पैदा कर दिया...मैं राज करता रहूंगा, तुम घास छीलते रहना...

4. जिंदगी में किससे हाथ जोड़ते हो, अहम है...किससे हाथ मिलाते हो, अहम है... और किसका हाथ पकड़ते हो, वह ज्यादा अहम है...

5. एक बात याद रखना... आज के बाद ये टेरेटरी मेरी, ये टेरेटरी तेरी, द वर्ल्ड इज माय टेरेटरी...

6. मेरी दोस्ती के लायक कोई यार नहीं, मेरी दुश्मनी झेल सके ऐसी कोई तलवार नहीं...

7. कुछ लोग गुलाम बनके ही सही, सौ साल जीना चाहते हैं... लेकिन कुछ लोग एक दिन जियें तो सुल्तान की तरह जीना चाहते हैं...अगर यह आज मर भी गया तो मैं समझूंगी कि इसमें मेरी ख्वाहिश पूरी करने की ताकत नहीं थी, लेकिन इस दुनिया में जब तक जिंदा है, मेरी ख्वाहिश पूरी करने वाला सुल्तान बनकर ही जिएगा...

8. मेरे बाप से ही नहीं हुआ तो मेरे बाप की कसम, किसी से भी नहीं होगा...

9. बोलते हैं, जितनी चादर हो, उतने ही पैर फैलाओ... कितना बड़ा झूठा है... पैर क्यों कम फैलाने का? चादर ही बड़ी कर लो...

10. केजीएफ खून से लिखी हुई कहानी है, स्याही से नहीं बढ़ेगी... अगर आगे बढ़ानी है तो फिर से खून ही मांगेगी...

क्या लाइगर के प्रमोशन से माइक टायसन को हटा देंगे विजय...? जानिए पूरा मामला

जानिए क्यों मंजरी फडनीस ने अपनी नानी को बताया सच्ची प्रेरणा का प्रतिक

डायरेक्टर मारुति को लगा गहरा सदमा, सिर से उठा पिता का हाथ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -