छठ पर्व के पहले दिन ही जहरीला हुआ यमुना नदी का पानी, वायरल हुई तस्वीर
छठ पर्व के पहले दिन ही जहरीला हुआ यमुना नदी का पानी, वायरल हुई तस्वीर
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी में छठ पूजा का पर्व आरम्भ हो चुका है. इस दौरान कालिंदी कुंज समेत कई घाटों से बेहद डरावनी फोटो वायरल हो रही हैं. दरअसल छठ पूजा के पहले दिन यमुना नदी में जहरीले झाग के मध्य श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में स्नान कर लिया. वहीं, एक ​श्रद्धालु महिला ने बोला है कि  'यहां पानी बहुत गंदा है लेकिन छठ पूजा में नहाना पड़ता है इसलिए हम नहाने आए हैं.

हम बता दें कि आज से छठ पूजा शुरू हो चुकी है. जबकि 9 नवंबर को खरना होगा. इस दिन छठ व्रती के साथ पूरा परिवार दूध-भात, गुड़ और केले का सेवन किया जाता है. जिसके उपरांत बाद 10 नवंबर को अस्‍ताचल सूर्य देवता को पहले अर्घ्‍य दिया जाता है. जिसके अगले दिन यानी 11 नवंबर को अहले प्रातः उगते हुए सूर्य को अंतिम अर्घ्‍य दिया जाता है. सुबह के अर्घ्‍य के साथ ही छठ महापर्व का समापन किया जाता है.

लोक आस्‍था का महापर्व छठ पूजा 2021 की शुरुआत नहाए-खाए के साथ पूरी हो गई  है. इस बीच सबसे पहले छठ व्रती भगवान भास्‍कर का स्‍मरण कर भोग लगाया जाता हैं. इसके उपरांत ही अन्‍य लोग इसका सेवन करते हैं. हालांकि देश की राजधानी में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोविड महामारी को देखते हुए इस वर्ष यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की अनुमति अब तक नहीं दी गई है. इस दौरान यमुना नदी के एक अन्‍य घाट पर मौजूद ​श्रद्धालु महिला ने बोला है, 'यमुना का पानी बहुत गंदा है लेकिन छठ पूजा में नहाना पड़ता है, इसलिए हम नहाने आए हैं. हर तरफ झाग ही झाग नज़र आ रहा है.

मणिपुर में आए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई तीव्रता

पलामू एक्‍सप्रेस और वैन के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, और फिर...

पंजाब विधानसभा आज बुलाएगी अहम् बैठक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -