यादव पहुंचे अस्पताल, पूछा कितने डाॅक्टर ड्यूटी पर
यादव पहुंचे अस्पताल, पूछा कितने डाॅक्टर ड्यूटी पर
Share:

पटना :  राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने गर्दनीबाग अस्पताल पहुंचकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों से यह पूछा कि बताओं अभी किन-किन डाॅक्टरों की ड्यूटी है और इनमें से कितने अभी ड्यूटी पर है। उन्हें जब यह मालूम पड़ा कि कुछ डाॅक्टर ड्यूटी से नदारत है तो वे नाराज हो गये।

स्वास्थ्य मंत्री यादव ने बीती रात अचानक अस्पताल पहुंचे और यहां की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने न केवल रजिस्टर और फाइलें देखी वहीं व्यवस्थाओं को देखकर अपनी नाराजगी भी जताई तथा कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाये।

बताया गया है कि मंत्री यादव को बीते कई दिनों से अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसके बाद वे  अचानक अस्पताल पहुंच गये। जानकारी के अनुसार यादव गंदगी देखकर तो भड़के ही वहीं व्यवस्थाओं की कमी को दूर करने के लिये भी उन्होंने निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सकों से यह कहा है कि वे जनता की सेवा के लिये मौजूद रहे तथा ड्यूटी को सेवा भावना से पूरी करें।

दिल्ली के अस्पताल में होगी अब फ्री एमआरआई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -