Xiaomi : स्मार्ट बेडसाइड लैंप बाजार में ब्रिकी के लिए हुआ प्रदर्शित, जानिए कीमत
Xiaomi : स्मार्ट बेडसाइड लैंप बाजार में ब्रिकी के लिए हुआ प्रदर्शित, जानिए कीमत
Share:

बुधवार को चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने भारत में स्मार्ट बैडसाइड लैंप 2 को लॉन्च कर दिया है. लोगों को इस लैंप में आकर्षक फीचर्स मिलेंगे. इतना ही नहीं कंपनी ने ग्राहकों को इस डिवाइस में गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा का सपोर्ट भी दिया है. इस प्रोडक्ट की खासियत की बात करें तो इस लैंप में 1.6 करोड़ कलर रेंज दी गई है. वहीं, कंपनी ने इस लैंप को क्राउडफंडिंग के तहत बनाया है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Xiaomi Mi CC9 Pro स्मार्टफोन 5x optical zoom सपोर्ट से है लैस, इन फीचर ने खीचा यूजर्स का ध्यान

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस स्मार्ट लैंप की असल कीमत 2,499 रुपये है, लेकिन इस डिवाइस को 2,299 रुपये की क्राउडफंडिंग की कीमत के साथ सेल किया जा रहा है। वहीं, इस लैंप को 3 दिसंबर से ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. फिलहाल, शाओमी ने स्मार्ट लैंप के सिर्फ दो हजार यूनिट्स ही तैयार किए हैं.

Xiaomi Watch और Apple Watch में होने वाली कड़ी टक्कर, जाने लीक फीचर

अगर बात करें फीचर्स की तो यूजर्स को स्मार्ट लैंप में 1.6 करोड़ कलर रेंज मिलेगी. इसके साथ ही इस लैंप में 12 वॉट का पावर बैकअप दिया गया है. वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि उनका लैंप बिना किसी दिक्कत के 11 वर्ष तक काम करेगा. इसके अलावा यूजर्स को गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा का सपोर्ट दिया जाएगा।यूजर्स को इस लैंप में टच पैनल मिलेगा, जिससे कलर, ऑन-ऑफ बटन और सेटिंग बदली जा सकेगी. कंपनी ने खासतौर पर फ्लो मोड दिया है, जिसमें कलर अपने आप चेंज हो जाएंगे. वहीं, यूजर्स इस लैंप को मोबाइल एप से ऑपरेट कर सकेंगे. 

IRCTC: रिफंड प्रोसेस में हुआ बड़ा ​बदलाव, OTP के जरिए उठाएं इस सुविधा का लाभ

Xiaomi Mi Note 10 स्मार्टफोन जल्द बाजार में ब्रिकी के लिए होगा लॉन्च, कैमरा फीचर आए सामने

Vodafone : ग्राहकों के लिए कंपनी ने लॉन्च किया 50 रु से कम में फुल टॉकटाइम प्लान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -