Xiaomi Mi CC9 Pro स्मार्टफोन 5x optical zoom सपोर्ट से है लैस, इन फीचर ने खीचा यूजर्स का ध्यान
Xiaomi Mi CC9 Pro स्मार्टफोन 5x optical zoom सपोर्ट से है लैस, इन फीचर ने खीचा यूजर्स का ध्यान
Share:

पिछले काफी समय से Xiaomi Mi CC9 Pro को ​लेकर खबरें सामने आ रही हैं जिनके अनुसार ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा. अभी तक इस फोन को लेकर कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं. वहीं अब फोन का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन और जूम क्षमता से जुड़ी जानकारी दी गई है. सामने आए वीडियो में waterdrop notch डिस्प्ले के साथ फोन को Magic Green और gradient White कलर में दिखाया गया है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

SAIL भिलाई में कई पदों पर निकली बंम्पर भर्तियां

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi Mi CC9 Pro को लेकर सामने आए प्रोमो वीडियो में चीनी एक्ट्रेस Zhang Zifeng फोन को उपयोग करते हुए दिखाई दे रही हैं. Zhang Zifeng कंपनी की नई ब्रांड एम्बेसडर हैं. इस वीडियो से यह स्पष्ट हो गया है फोन दो कलर वेरिएंट में 5 नवंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.Mi CC9 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 5x optical zoom सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है.अभी तक सामने आई जानकारियों केे अनुसार Mi CC9 Pro में 5 कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 5x optical zoom, 10x hybrid zoom और 50x digital zoom की सुविधा उपलब्ध होगी. फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.

Google Pay : यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जानकर रह जाएंगे हैरान

हाल ही में Mi CC9 Pro सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर लिस्ट हुआ था, जहां इसके कई फीचर्स की जानकारी दी गई है. फोन में 6.47 इंच का full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा उपलब्ध है. इसे Snapdragon 730G चिपसेट पर पेश किया जाएगा. फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. जिसमें 6GB + 64GB, 8GB + 128GB और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं. फोन में एक्सटर्नल स्टोरेज की सुविधा नहीं दी गई है. पावर बैकअप के लिए Mi CC9 Pro में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,170mAh की बैटरी दी गई है। Android 9 Pie ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन का वजन 208 ग्राम है. 

व्हाट्सएप्प यूजर्स का इंतज़ार हुआ खत्म, आने वाला है ये नया फीचर

बिक रहा है स्टीव जॉब्स का कंप्यूटर, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

NSO GROUP के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, इस कंपनी ने लगाया आरोप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -